स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे पी नड्डा ने नई सरकार के गठन के शुरूआती 100 दिन के स्वास्थ्य लक्ष्यों को प्राप्त करने के बारे में उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की

Posted On: 14 JUN 2024 6:49PM by PIB Bhopal

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज यहां केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नई सरकार के गठन के शुरूआती 100 दिन के स्वास्थ्य लक्ष्यों को प्राप्त करने के बारे में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उनके साथ केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल और श्री जाधव प्रतापराव गणपतराव भी शामिल हुए।

मंत्रालय के कामकाज का जायजा लेते हुए माननीय मंत्री ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वास्थ्य प्रणालियों की गुणवत्ता पर जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने एबी पीएमजेएवाई के तहत निश्चित स्वास्थ्य कवरेज के विस्तार और टीकाकरण और स्वास्थ्य आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रबंधन जैसे कार्यक्रमों में प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर जोर दिया। माननीय मंत्री ने गैर-संचारी रोगों की बढ़ती घटनाओं और स्वस्थ आहार और जीवन शैली के बारे में जागरूकता के महत्व के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने तंबाकू नियंत्रण के लिए युवाओं के लिए लक्षित अभियानों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने गैर-संचारी रोगों और तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में वैज्ञानिक और सरल भाषा में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि आम आदमी इसे समझ सके।

बैठक में एफएसएसएआई के सीईओ श्री जी कमला वर्धन राव, एनएचए की सीईओ सुश्री दीप्ति गौड़ मुखर्जी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

****

एमजी/एआरएम/केपी/डीके



(Release ID: 2026125) Visitor Counter : 14


Read this release in: English , Urdu , Hindi , Tamil