रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वाईएआई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2024

Posted On: 19 MAY 2024 10:38AM by PIB Delhi

राष्ट्रीय चैंपियन बनने के लिए कड़े मुकाबले के बाद, याचिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (वाईएआई) सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2024 विजेताओं का निर्णय करने के लिए 18 मई को आयोजित चार मेडल रेस के साथ संपन्न हुई। इसका आयोजन 12-18 मई तक मुंबई में भारतीय नौसेना वॉटरमैनशिप प्रशिक्षण केंद्र (आईएनडब्ल्यूटीसी) में किया गया। इस आयोजन में चुनौतीपूर्ण स्थितियां पेश की गईं, जिसमें 20 समुद्री मील तक की गति से हवाएं चलीं, जिससे प्रतियोगियों के रोमांच में वृद्धि हुई।

याचिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (वाईएआई) और इंडियन नेवी सेलिंग एसोसिएशन (आईएनएसए) के तत्वावधान में आयोजित इस चैंपियनशिप में सभी आठ ओलंपिक वर्गों की नौकाएं शामिल थीं जिनमें आईक्यूफॉइल (पुरुष और महिलाएं फॉइलिंग विंडसर्फ), एनएसीआरए 17 (मिक्स्ड फॉइलिंग कैटमरन), आईएलसीए 7 (पुरुष सिंगल-हैंडेड डिंगी), आईएलसीए 6 (महिला सिंगल-हैंडेड डिंगी), 470 (मिक्सड डिंगी), 49ईआर (पुरुष स्किफ), 49ईआरएफएक्स (महिला स्किफ) और फार्मूला काइट (पुरुष और महिला काइटसर्फिंग) वर्ग शामिल थे।

देश भर के 10 नौकायन क्लबों के 82 प्रतिभागियों ने देश में नौकायन के राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब जीतने के लिए छह दिनों में आयोजित 04 मेडल रेस सहित कुल 94 रेस में जमकर प्रतिस्पर्धा की।

वर्ल्ड सेलिंग इंटरनेशनल रेस ऑफिसर्स और ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर व दक्षिण कोरिया के अंतर्राष्ट्रीय न्यायाधीशों सहित रेस ऑफिसर्स की एक टीम ने विशेषज्ञ मापकों के साथ मिलकर सभी प्रतिभागियों के लिए खेल की एक समान स्थिति और उचित अवसर सुनिश्चित किया। इस आयोजन ने न केवल नाविकों की प्रतिस्पर्धी भावना को प्रदर्शित किया बल्कि आयोजकों द्वारा अपनाए गए बेहतर मानकों पर भी प्रकाश डाला।

वाइस एडमिरल संजय जे सिंह, एवीएसएम, एनएम, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, डब्ल्यूएनसी ने 18 मई 2024 को आईएनडब्ल्यूटीसी (मुंबई) में आयोजित समापन समारोह की अध्यक्षता की और विजेताओं को पदक प्रदान किए। उन्होंने युवा नाविकों को जोश, होश और निपुणता के मंत्र का पालन करते हुए उत्कृष्टता हासिल करने और अंतर्राष्ट्रीय नौकायन स्पर्धाओं में देश के लिए पदक जीतने का प्रयास करते हुए अपनी यात्रा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

सेना और नौसेना की टीमों ने संयुक्त रूप से सबसे अधिक पदक जीते। निम्नलिखित विजेताओं को विभिन्न श्रेणियों में पदक से सम्मानित किया गयाः

  • आईक्यू फॉइल (पुरुष)
      1. स्वर्ण पदक- एवाईएन से एसईपी सौरभ कुमार
      2. रजत पदक- एवाईएन से कैप्टन आदित्य सांगवान
      3. कांस्य पदक- आईएनडब्ल्यूटीसी (गोवा) से एनएस रावत, एलएएम

 बी. आईक्यू फॉइल (महिला)

  1.  स्वर्ण पदक - एनएसएस भोपाल से सुश्री विद्यांशी मिश्रा

 सी. फार्मूला काइट (पुरुष)

      1. स्वर्ण पदक- एवाईएन से गनर हृदीन
      2. रजत पदक- एवाईएन से एसपीआर आशीष एस रॉय

 डी. एनएसीआरए 17(मिक्स्ड)

  1. स्वर्ण पदक- एवाईएन से एसपीआर एस डोइपोडे और रेक्ट/हवलदार राम्या सरवनन
  2. रजत पदक- आईएनडब्ल्यूटीसी (एमबीआई) से लेफ्टिनेंट कमांडर अमन व्यास और सुश्री आस्था सेनापति

ई. 49ईआरएफएक्स (महिला)

  1. स्वर्ण पदक- आईएनडब्ल्यूटीसी (एमबीआई) से हर्षिता तोमर, सीपीओ (पीटी) और सुश्री शीतल वर्मा

 एफ. 49ईआर (पुरुष)

      1. स्वर्ण पदक-एवाईएन से हवलदार प्रिंस नोबेल और एसपीआर मनु फ्रांसिस
      2. रजत पदक- आईएनडब्ल्यूटीसी (एमबीआई) से सतीश यादव, एलओजी आई (एससी) और अलंकार सूर्यवंशी, सी I
      3. कांस्य पदक- आईएनडब्ल्यूटीसी (एमबीआई) से आनंद ठाकुर, सीपीओसीओएम (टेल) और सत्यम रांगड पीओ (जीडब्ल्यू)

 जी. आईएलसीए 7 (पुरुष)

      1. स्वर्ण पदक- एवाईएन से हवलदार मोहित सैनी
      2. रजत पदक- आईएनडब्ल्यूटीसी (एमबीआई) से डीके सैनी, पीओ (जीडब्ल्यू)
      3. कांस्य- एवाईएन से रेक्ट/हवलदार सिंकाशु सिंह

एच. आईएलसीए 6 (महिला)

  1. स्वर्ण पदक- आईएनडब्ल्यूटीसी (एमबीआई) से रितिका डांगी, सीपीओ (पीटी)
  2. रजत पदक- एनएसएस भोपाल से सुश्री नेहा ठाकुर
  3. कांस्य पदक- जीवाईए से सुश्री पर्ल कोलवरकर

जे. 470 (मिक्स्ड)

  1. स्वर्ण पदक- आईएनडब्ल्यूटीसी (एमबीआई) से श्रद्धा वर्मा, एजी पीओ और आरके शर्मा, सीपीओ (यूएस)
  2. रजत पदक- आईएनडब्ल्यूटीसी (एमबीआई) से उमा चौहान, एजी पीओ और सुधांशु शेखर, पीओईएल (आर)
  3. कांस्य पदक- एवाईएन से नायक जसपाल सिंह और सुश्री वंशिका सिंह

***

एमजी/एआर/एसके


(Release ID: 2021219) Visitor Counter : 400


Read this release in: English , Urdu , Telugu