नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

आईआरईडीए ने "आईआरईडीए ग्लोबल ग्रीन एनर्जी फाइनेंस आईएफएससी लिमिटेड" को गिफ्ट सिटी, गुजरात में शामिल किया

Posted On: 09 MAY 2024 5:37PM by PIB Delhi

भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) ने गुजरात के गिफ्ट सिटी में स्थित अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी शामिल की है। "आईआरईडीए ग्लोबल ग्रीन एनर्जी फाइनेंस आईएफएससी लिमिटेड" नाम की सहायक कंपनी को आधिकारिक तौर पर 7 मई, 2024 को शामिल किया गया था।इससे पहले, 8 फरवरी, 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक ने आईएफएससी गिफ्ट सिटी में वित्त कंपनी स्थापित करने के लिए अपना अनापत्ति पत्र दिया था।

इस पर बात करते हुए, आईआरईडीए के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री प्रदीप कुमार दास ने कहा कि गिफ्ट सिटी में आईआरईडीए की उपस्थिति हरित वित्तपोषण के नवीन दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के उसके मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतीक है। "यह सहायक कंपनी न केवल आईआरईडीए को अपनी वैश्विक पहुंच बढ़ाने की स्थिति प्रदान  करती है, बल्कि भारत सरकार के महत्वाकांक्षी 'पंचामृत' लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए, नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिस्पर्धी फंडिंग हासिल करने के लिए एक ऑफशोर मंच के रूप में भी कार्य करती है।"

सीएमडी ने कहा कि आईएफएससी में आईआरईडीए का प्रवेश न केवल नई व्यावसायिक संभावनाएं खोलेगा बल्कि नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में इसकी वैश्विक उपस्थिति दर्ज होने की उम्मीद है। “यह रणनीतिक कदम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नवीकरणीय ऊर्जा निवेश के माध्यम से सतत विकास को सुविधाजनक बनाने के आईआरईडीए के दृष्टिकोण के अनुरूप है। आईएफएससी में आईआरईडीए की उपस्थिति से हम नवीन वित्तपोषण विकल्पों तक अधिक पहुंच और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के साथ अधिक सहयोग की उम्मीद करते हैं, जिससे देश और विदेश में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की प्रगति को बढ़ावा मिलेगा।''

****

एमजी/एआर/पीएस/डीए



(Release ID: 2020130) Visitor Counter : 161


Read this release in: Tamil , English , Urdu