निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग ने अनंतनाग-राजौरी में मतदान की तारीख में संशोधन कर उसे 7 मई के स्थान पर 25 मई किया
Posted On:
30 APR 2024 8:35PM by PIB Delhi
1. भारत निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च, 2024 को अपने प्रेस नोट के माध्यम से लोकसभा के आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी। तदनुसार, तीसरे चरण के लिए अधिसूचना 12 अप्रैल, 2024 को जारी की गई थी और मतदान का दिन 7 मई 2024 को निर्धारित किया गया था।
2. विभिन्न लॉजिस्टिक, संचार और प्राकृतिक कारणों से जम्मू- कश्मीर के 3-अनंतनाग-राजौरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (पीसी) में चुनाव की तारीख बदलने के लिए केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों से विभिन्न अभ्यावेदन प्राप्त हुए। चुनाव प्रचार में कनेक्टिविटी बाधा बन रही है जो उक्त संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए उचित अवसरों की कमी के समान है जो चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है।
3. आयोग ने यूटी प्रशासन की रिपोर्ट पर विचार करने के साथ-साथ उक्त निर्वाचन क्षेत्र में मौजूदा जमीनी स्थिति का विश्लेषण करने के बाद, लोक प्रतिनिधित्व कानून, 1951 की धारा 56 के तहत उक्त संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तारीख को संशोधित करने का निर्णय लिया है। लोकसभा 2024 के चल रहे आम चुनाव की स्थिति इस प्रकार है:-
संसदीय क्षेत्र की संख्या और नाम
|
मतदान की अधिसूचित तिथि
|
मतदान की संशोधित तिथि
|
3-अनंतनाग-राजौरी
|
7 मई, 2024 (मंगलवार)
(चरण-3)
|
25 मई, 2024 (शनिवार)
(चरण-6)
|
******
एमजी/एआर/केपी/एसके
(Release ID: 2019335)
Visitor Counter : 268