सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार जनकल्याण (पीएम-सूरज) पोर्टल लॉन्च किया
Posted On:
13 MAR 2024 10:14PM by PIB Delhi
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने समाज के वंचित वर्गों को ऋण सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार जनकल्याण (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल का ऑनलाइन अनावरण किया। यह पोर्टल वंचितों को प्राथमिकता देने, समाज के सबसे वंचित वर्गों के उत्थान के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता का प्रतीक है और यह वंचित समुदायों के एक लाख उद्यमियों को ऋण के प्रावधान का समर्थन देता है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने विभिन्न राज्यों में नमस्ते, वीसीएफ-एससी, वीसीएफ-बीसी, एएसआईआईएम योजनाओं के अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और सफाई मित्र सहित वंचित समूहों के लाभार्थियों से सीधे बातचीत की।
इसके अलावा, मंत्रालय ने नेशनल एक्शन फॉर मैकेनाइज्ड सेनिटेशन इकोसिस्टम (नमस्ते) के तहत सीवेज और सेप्टिक टैंक श्रमिकों (सफाई मित्रों) को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई किट वितरित किए।
आयुष्मान आरोग्य कार्ड एक प्रकार का पहचान पत्र है जो सरकार द्वारा प्रायोजित स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजय) के तहत जारी किया जाता है। यह पैनल वाले अस्पतालों में लाभार्थियों को कैशलेस और पेपरलेस स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करता है। इस कार्ड में लाभार्थी की विशिष्ट पहचान संख्या और स्वास्थ्य सेवाओं के तहत विवरण सहित महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है।
एक व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट में विभिन्न प्रकार के सुरक्षात्मक वस्त्र और सामग्रियां शामिल होती हैं जिनका उपयोग किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य समस्याओं या संक्रमण से बचाने के लिए किया जाता है। इन किटों में आमतौर पर मास्क, दस्ताने, चश्मा, फेस शील्ड, गाउन और जूता कवर करने जैसी चीजें शामिल होती हैं। ये पीपीई किट फ्रंटलाइन श्रमिकों, विशेष रूप से स्वच्छता या सेप्टिक टैंक श्रमिकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण हैं जो खतरनाक वातावरण या संक्रामक रोगों से ग्रस्त वातावरण में काम करते हैं।
कार्यक्रम ने उन लोगों को ध्यान और सहायता प्रदान करने के लिए "वंचितों को वरियता" के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जो इस ऐतिहासिक काल से हाशिए पर या उपेक्षित रहे हैं। वंचितों को प्राथमिकता देने की यह प्रतिबद्धता सरकार की "विकसित भारत" की व्यापक दृष्टि का प्रतिबिंब है जहां प्रत्येक व्यक्ति को भारत की विकास यात्रा में योगदान करने और लाभ उठाने का अवसर मिलता है।
इस कार्यक्रम में अच्छी संख्या में लोग शामिल हुए, जिसमें तीन लाख से अधिक लोगों ने ऑफ़लाइन भाग लिया और अतिरिक्त तीन लाख दर्शकों ने ऑनलाइन भाग लिया। यह व्यापक भागीदारी समाज के सभी वर्गों के लिए समावेशिता और समृद्धि को बढ़ावा देने के हमारे सामूहिक दृढ़ संकल्प को रेखांकित करती है। सहयोगात्मक प्रयासों और सामूहिक पहल के माध्यम से, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय किसी को भी पीछे नहीं छोड़ने और अधिक न्यायपूर्ण और सशक्त समाज बनाने के अपने लक्ष्यों के लिए प्रतिबद्ध है।
*******
एमजी/एआर/आरपी/डीवी
(Release ID: 2015379)
Visitor Counter : 259