रक्षा मंत्रालय

पूर्वावलोकन-स्टेशन कमांडरों की कार्यशाला

Posted On: 17 MAR 2024 6:24PM by PIB Delhi

भारतीय नौसेना के स्टेशन कमांडरों की कार्यशाला का तीसरा संस्करण 18 से 20 मार्च 24 को नयी दिल्ली में आयोजित होगा। मुंबई (दक्षिणी नौसेना कमान) और आईएनएस सरकार्स (पूर्वी नौसेना कमान) में ऐसी दो कार्यशालाओं आईएनएस हमला के सफल आयोजन के बाद नयी दिल्ली में स्थानांतरित हो गया है। यहां 100 से अधिक स्टेशन कमांडर, यूनिट प्रमुख और कमांडिंग अधिकारी लक्षद्वीप और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह और देश भर में फैले सभी नौसैनिक स्टेशनों के समग्र प्रशासन में सुधार के लिये विचारों का आदान-प्रदान करेंगे और विचार-मंथन करेंगे।

कार्यशाला की मुख्य विशेषताओं में नेवल वेलफेयर और वेलनेस एसोसिएशन (एनडब्ल्यूडब्ल्यू) की भागीदारी सहित नौसेना मुख्यालय कर्मचारियों, कमान मुख्यालय कर्मचारियों और स्टेशन कमांडरों द्वारा पेशेवर प्रस्तुतियां शामिल हैं। भारतीय नौसेना के प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्रों (ईआईसी) पर एक विशेष सत्र होगा। नेवल वेलफेयर और वेलनेस एसोसियेशन की एक पहल, अर्ली इंटरवेंशन सेंटर छह वर्ष तक के बच्चों में विकास संबंधी देरी का शीघ्र पता लगाने और हस्तक्षेप करने पर ध्यान केंद्रित करता है। इस प्रकार प्रारंभिक चरण में समय पर पेशेवराना तरीके से दिक्कतों का निदान करना इन बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा का हिस्सा बनने लायक बनाता है। ईआईसी तीनों कमान, दिल्ली और कारवार में मौजूद हैं। बैठक की अध्यक्षता कार्मिक सेवा नियंत्रक (सीपीएस) वाइस एडमिरल गुरचरण सिंह करेंगे। नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार उद्घाटन और समापन भाषण देंगे।
 

*****

 

एमजी/एआर/एसवी/एजे



(Release ID: 2015329) Visitor Counter : 429