ग्रामीण विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने दीनदयाल अंत्‍योदय योजना राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समावेशी विकास के कार्यान्वयन में तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए जे-पाल दक्षिण एशिया के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए


जे-पाल दक्षिण एशिया दीनदयाल अंत्‍योदय योजना राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत नए शोध करने और डेटा उपयोग को संस्थागत बनाने के लिए एक जेंडर इम्पैक्ट लैब स्थापित करने के लिए ग्रामीण विकास मं‍त्रालय के साथ सहयोग करेगा

Posted On: 15 MAR 2024 2:42PM by PIB Delhi

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने IFMR में अब्दुल लतीफ जमील पॉवर्टी एक्शन लैब (जे-पाल), दक्षिण एशिया के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। जे-पाल, SA@ आईएफएमआर ग्रामीण गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भरता के मार्ग पर लाने के लिए समावेशी विकास पर एक ज्ञान साझेदार के रूप में कार्य करेगा। इस समझौता ज्ञापन पर ग्रामीण विकास मंत्रालय के अपर सचिव श्री चरणजीत सिंह और जे-पाल दक्षिण एशिया की कार्यकारी निदेशक सुश्री शोभिनी मुखर्जी ने हस्ताक्षर किए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0012QKL.jpg

श्री चरणजीत सिंह ने कहा कि कार्यान्वयनाधीन किसी भी कार्यक्रम के लिए वास्तविक समय में प्रतिक्रिया प्राप्त करना महत्वपूर्ण है और यह समझौता ज्ञापन इस प्रक्रिया में मदद करेगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002ECG0.jpeg

 

समावेशी विकास रणनीति बीआरएसी के ग्रैजुएशन अप्रोच के अनुरूप होगी, जो कि एक व्‍यापक आजीविका कार्यक्रम है और जे-पीएएल और इनोवेशन फॉर पॉवर्टी एक्शन से जुड़े शोधकर्ताओं ने अपने यादृच्छिक मूल्यांकन में इस व्‍यापक आजीविका कार्यक्रम को कमजोर परिवारों को गरीबी से बाहर निकालने में प्रभावी पाया है। इस साझेदारी के हिस्से के रूप में, जे-पाल दक्षिण एशिया अपने निर्णय लेने की प्रक्रिया में वैज्ञानिक साक्ष्य और डेटा को अपनाने में तेजी लाने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी) का समर्थन करेगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003GIT0.jpg

 

जे-पाल दक्षिण एशिया महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को आगे ले जाने के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के भीतर नए शोध करने और डेटा उपयोग को संस्थागत बनाने के लिए एक जेंडर इम्पैक्ट लैब स्थापित करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ सहयोग करेगा।

डीएवाई-एनआरएलएम समुदाय को संगठित करने के सबसे बड़े प्रयासों में से एक प्रयास है, जिसने 90.76 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों के माध्‍यम से 10.04 करोड़ से अधिक महिलाओं को जोड़ा है। यह कार्यक्रम वित्तीय समावेशन, डिजिटल साक्षरता, टिकाऊ आजीविका और सामाजिक विकास हस्तक्षेपों को बढ़ावा देता है, लेकिन इन सबसे बढ़कर, यह कार्यक्रम उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने में सशक्‍त बनाता है।

जे-पाल दक्षिण एशिया, बंधन-कोननगर के साथ मिलकर, सतत जीविकोपार्जन योजना (एसजेवाई) के विस्तार का समर्थन करने के लिए 2018 से बिहार सरकार के जीविका के साथ काम कर रहा है, अनुमान किया जाता है कि यह दुनिया में सरकार की ग्रैजुएशन अप्रोच की सबसे बड़ी योजना है। एसजेवाई पूरे बिहार में 2024 तक 200,000 महिला-मुखिया परिवारों तक पहुंचने की राह पर है।

****

 

एमजी/एआर/आईएम/एमपी



(Release ID: 2014964) Visitor Counter : 198


Read this release in: English , Urdu , Tamil