विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनएचपीसी ने अपने कर्मचारियों के लिए हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन किया

प्रविष्टि तिथि: 14 MAR 2024 6:43PM by PIB Delhi

एनएचपीसी ने कंपनी में राजभाषा को प्रोत्साहित करने के मकसद से अपने फरीदबाद कॉर्पोरेट ऑफिस में 14 मार्च 2024 को हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान जानमाने कवि श्री प्रताप फौजदार, श्रीमति अनामिका अंबर, श्री प्रवीण शुक्ला, श्री दीपक गौतम, श्रीमति मुमताज़ नसीम, श्री गौरव चौहान और राजेश अग्रवाल ने श्रोताओं को अपनी कविताओं से मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान कविता के कई रसों की कृतियां, देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों पर आधारित कविताएं सुनाई गईं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001CNEX.jpg

सम्मेलन का उद्घाटन एनएचपीसी के सीएमडी श्री आर.पी. गोयल ने पारंपरिक दीप जलाकर किया। निदेशक (कार्मिक) श्री उत्तम लाल; निदेशक (तकनीकी एवं परियोजना) श्री आर.के. चौधरी, श्रीमति गायत्री गोयल और महिला कल्याण संघ की अन्य सदस्य सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर बोलते हुए, सीएमडी श्री आर.पी. गोयल ने सभी कवियों का हार्दिक स्वागत किया और कहा कि जहां एनएचपीसी कर्मचारी विभिन्न पृष्ठभूमि से आते हैं और विभिन्न भाषाएं बोलते हैं, वहीं हिंदी सभी को एक समान लक्ष्य की ओर एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने यह भी कहा कि होली के हर्षोल्लास और मस्ती भरे त्योहार के स्वागत के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

*******

एमजी/एआर/आरपी/पीके


(रिलीज़ आईडी: 2014729) आगंतुक पटल : 224
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi