विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सीएसआईआर-आईआईपी ने डीआरडीओ वैज्ञानिकों की मेजबानी की

Posted On: 07 MAR 2024 10:57PM by PIB Delhi

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0010H6V.jpg

एसेंसियल मैनेजमेंट स्किल्स (एसटीईएमएस-21.3) पर मैंडेटरी स्पेशलाइलाइज्ड ट्रेनिंग में डीआरडीओ की विभिन्न प्रयोगशालाओं के लगभग 40 वैज्ञानिक जी रैंक के अधिकारियों ने 6 मार्च 2024 को सीएसआईआर-आईआईपी का दौरा किया। प्रौद्योगिकी प्रबंधन संस्थान, मसूरी - डीआरडीओ ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

यात्रा का उद्देश्य प्रतिभागियों को पेट्रोकेमिकल/रासायनिक उत्पादों के विकास और शोधन में शामिल प्रक्रियाओं और नवीन प्रौद्योगिकियों में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करना था।

सीएसआईआर-आईआईपी के निदेशक डॉ. एच.एस. बिष्ट ने प्रतिभागियों का औपचारिक रूप से स्वागत किया और संस्थान का एक संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया, जिसमें इसके जनादेश और दृष्टिकोण को शामिल किया गया। अनुसंधान योजना और परियोजना प्रबंधन के प्रमुख डॉ. सनत कुमार ने सीएसआईआर-आईआईपी द्वारा किए गए अतीत और वर्तमान अनुसंधान पहलों को प्रस्तुत किया और संस्थान की विभिन्न सफलता की कहानियों पर प्रकाश डाला। इसके बाद प्रतिभागियों ने उन्नत गैस पृथक्करण प्रयोगशाला, घरेलू दहन प्रयोगशाला, बायो-जेट ईंधन पायलट संयंत्र और ईंधन पायलट संयंत्रों के लिए अपशिष्ट प्लास्टिक का दौरा किया। उन्होंने वैज्ञानिकों और तकनीकी कर्मियों से बातचीत की। रसायन, हाइड्रोजन उत्पादन और भंडारण, वाहन उत्सर्जन और हरित प्रौद्योगिकियों के विकास के लिए फोटोकैटलिटिक मार्गों की दिशा में सीएसआईआर-आईआईपी द्वारा की जा रही अनुसंधान एवं विकास पहल से प्रतिभागियों ने अभिभूत और ऊर्जावान महसूस किया। इस दौरे से ऊर्जा क्षेत्र में संस्थान की प्रगति की जानकारी मिली।

सीएसआईआर-आईआईपी की विज्ञान संचार एवं प्रसार टीम ने कार्यक्रम का संचालन किया।

****

 

एमजी/एआर/वीएस/ एजे


(Release ID: 2014517) Visitor Counter : 70


Read this release in: English , Urdu