सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
श्री नारायण राणे ने राष्ट्रीय एमएसएमई संस्थान (एनआई-एमएसएमई), हैदराबाद में एक्सपोर्ट एक्सेलेरेशन एंड एक्सपीरियंस सेंटर (ईएईसी) तथा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एमएसएमई इनेबलमेंट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीओएमईटी) की स्थापना को मंजूरी प्रदान की
Posted On:
13 MAR 2024 5:47PM by PIB Delhi
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री, श्री नारायण राणे की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम संस्थान (एनआई-एमएसएमई), हैदराबाद में 16वीं गवर्निंग काउंसिल और 15वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ने उद्यमआलोक, एनआई-एमएसएमई, हैदराबाद में निम्नलिखित केंद्रों की स्थापना को मंजूरी प्रदान दी:
- एक्सपोर्ट एक्सेलेरेशन एंड एक्सपीरियंस सेंटर (ईएईसी) एमएसएमई को निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सशक्त बनाएगा और यह निर्यात को बढ़ावा देने के लिए आत्मनिर्भर भारत से जुड़ेगा। ईएईसी निर्बाध अकादमिक-उद्योग सहयोग के एक अद्वितीय सम्मिश्रण के साथ बाजार अनुसंधान, लॉजिस्टिक्स समाधान, डिजिटल मार्केटिंग प्रशिक्षण, वित्त पोषण और वैश्विक बाजार तक पहुंच सहित व्यापक समर्थन सेवाएं भी प्रदान करेगा।
- सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एमएसएमई इनेबलमेंट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीओएमईटी) की स्थापना आईआईटी-हैदराबाद के सहयोग एनआई-एमएसएमई, हैदराबाद में की जा रही है, जो एमएसएमई को अंतर-विषयक, डिजाइन-केंद्रित प्रौद्योगिकियों की सुविधा प्रदान करेगा, जो उन्हें स्वदेशी प्रौद्योगिकी विकास के साथ-साथ वैश्विक दिग्गज बनने में सक्षम बनाएगा। यह प्रस्तावित केंद्र डिजिटल कैटलॉगिंग के साथ एमएसएमई के लिए प्रौद्योगिकी विकास, परीक्षण, प्रदर्शन एवं प्रमाणन का एक मंच होगा और प्रौद्योगिकियों के लिए बी2बी विपणन स्थल होगा। यह एमएसएमई को उनकी मौजूदा प्रौद्योगिकी समस्याओं का समाधान करने के अलावा ऊर्जा कुशल प्रौद्योगिकियों को विकसित करने में भी सुविधा प्रदान करेगा। यह एमएसएमई को उन्नत प्रौद्योगिकियों के प्रति संवेदनशील बनाता है, व्यावहारिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास प्रदान करता है और उद्यमशीलता गतिविधियों को प्रोत्साहित करता है।
********
एमजी/एआर/एक/डीवी
(Release ID: 2014388)
Visitor Counter : 150