भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

सीसीआई ने टीपीजी ग्रोथ V एसएफ मार्केट्स प्रा. लिमिटेड और वेवर्ली प्रा. लिमिटेड के द्वारा एशिया हेल्थकेयर होल्डिंग्स प्रा. लिमिटेड के माध्यम से एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेफ्रोलॉजी एंड यूरोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

Posted On: 12 MAR 2024 8:34PM by PIB Delhi

 

 

 

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एशिया हेल्थकेयर होल्डिंग्स प्रा. लिमिटेड के माध्यम से टीपीजी ग्रोथ V एसएफ मार्केट्स प्रा. लिमिटेड और वेवर्ली प्रा. लिमिटेड द्वारा एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेफ्रोलॉजी एंड यूरोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित संयोजन (क) टीपीजी ग्रोथ V एसएफ मार्केट्स प्रा. लिमिटेड (ग्रोथ V) और वेवर्ली प्रा. लिमिटेड (वेवर्ली) (पार्ट I) द्वारा एशिया हेल्थकेयर होल्डिंग्स प्रा. लिमिटेड (एएचएच) में नए रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयरों यानी मोचन योग्य तरजीही शेयर (न्यू आरपीएस) के अधिग्रहण और (ख) बाद में एएचएच (पार्ट II) द्वारा एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेफ्रोलॉजी एंड यूरोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (एआईएनयू) में बहुमत हिस्सेदारी के अधिग्रहण से संबंधित है।

ग्रोथ V एक निवेश कोष है जिसे अंततः टीपीजी इंक (टीपीजी) द्वारा प्रबंधित और नियंत्रित किया जाता है, जो एक वैश्विक, विविधतापूर्ण निवेश फर्म है। टीपीजी, टीपीजी समूह की पूर्ण होल्डिंग कंपनी है, जो वित्तीय सेवाओं, प्रौद्योगिकी, उपभोक्ता, यात्रा, मीडिया, रियल एस्टेट और स्वास्थ्य सेवा जैसे कई क्षेत्रों में बायआउट/नियंत्रण स्थितियों, विकास एवं प्रौद्योगिकी निवेश और प्रभाव निवेश (जलवायु सहित) सहित कई रणनीतियों के माध्यम से संचालित होती है। टीपीजी समूह की न्यूक्वेस्ट कैपिटल में भी नियंत्रण हिस्सेदारी है, जो एक अन्य निजी प्राइवेट इक्विटी फर्म है और उसकी वित्तीय सेवाओं, यात्रा और रियल एस्टेट जैसे कई क्षेत्रों में निवेश है।

वेवर्ली, लेथ इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जिसका पूर्ण स्वामित्व जीआईसी (वेंचर्स) प्रा. लिमिटेड के पास है। वेवर्ली सिंगापुर में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में संचालित एक स्पेशल परपज व्हीकल है जो निवेश समूह जीआईसी स्पेशल इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रबंधित होल्डिंग कंपनियों का हिस्सा है।

एएचएच एक सिंगापुर में निगमित कंपनी है और मुख्य रूप से दीर्घकालिक निवेश होल्डिंग गतिविधियों में लगी हुई है और अपनी प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष सहायक कंपनियों के माध्यम से, भारत में मातृ, शिशु और अन्य संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सक्रिय है। एएचएच का स्वामित्व और नियंत्रण टीपीजी ग्रुप और वेवर्ली द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है।

दक्षिण भारत में एकल-विशेषता केंद्र के रूप में एआईएनयू, , (i) मूत्रविज्ञान देखभाल (यूरोलॉजी केयर), (ii) नेफ्रोलॉजी देखभाल, और (iii) डायलिसिस और किडनी प्रत्यारोपण में विशेषज्ञता वाले अस्पतालों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने पर केंद्रित है। वे अपने रोगियों को रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी सेवाएं भी प्रदान करते हैं। इसके सात अस्पताल हैदराबाद (सिकंदराबाद सहित), विशाखापत्तनम, सिलीगुड़ी और चेन्नई में स्थित हैं।

सीसीआई का विस्तृत आदेश बाद में आएगा।

****

एमजी/एआर/एमपी/एजे



(Release ID: 2014037) Visitor Counter : 255


Read this release in: English , Urdu , Telugu