सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नितिन गडकरी ने झारखंड के दुमका जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 114ए के टॉवर चौक से बासुकीनाथ खंड को चार लेन का बनाने के लिए 292.65 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की

प्रविष्टि तिथि: 12 MAR 2024 12:41PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने एक पोस्ट में कहा कि झारखंड के दुमका जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 114ए के टॉवर चौक से बासुकीनाथ खंड को चार लेन करने के लिए एचएएस मोड के तहत 292.65 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना से देवघर और बासुकीनाथ के बहुत महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के लिए परिवहन की सुविधा बेहतर होगी। श्रावणी मेले के दौरान यातायात के लिए मौजूदा सड़कों की चौड़ाई पर्याप्त नहीं है। भक्त देवघर और बासुकीनाथ के दर्शन के लिए इस मार्ग का उपयोग करते हैं। इसलिए, मौजूदा 2-लेन की सड़कों को चार लेन में अपग्रेड करने की बहुत आवश्यकता है जिससे भीड़भाड़ कम होगी और इस क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में मदद मिलेगी।

****

एमजी/एआर/आईपीएस/एमपी 


(रिलीज़ आईडी: 2013718) आगंतुक पटल : 230
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil , Telugu