कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयला केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई) की तीव्र वृद्धि का वर्ष

Posted On: 04 MAR 2024 4:18PM by PIB Delhi

कोयला केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई) ने पिछले एक वर्ष में, देश की अर्थव्यवस्था में उनके योगदान के अनुरूप तेजी से वृद्धि देखी है, जो उनके बाजार पूंजीकरण, कैपेक्स और लाभदेयता में परिलक्षित हुआ है।

बाजार पूंजीकरण

कोयला केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई) के कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और नेवेली लिग्नाइट कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) ने अपने मुख्य परिचालन में अभूतपूर्व वृद्धि देखी है। इससे इन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के शेयरों में निवेशकों का विश्वास बढ़ा है, जिससे वे अपने सर्वकालिक उच्च मूल्यों पर पहुंच गये हैं। इस प्रकार, कोयला सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) पिछले एक साल के दौरान मल्टी बैगर (कुछ ही दिनों में कई गुना लाभ देने वाले) बन गये हैं और उन्होंने अपने निवेशकों को लाभांश के साथ-साथ पूंजी मूल्य वृद्धि में शानदार रिटर्न दिया है। पिछले कुछ वर्षों में बाजार पूंजीकरण की तुलना से इसकी पुष्टि नीचे की गयी है:

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मार्केट कैप (रुपए करोड में)

क्रम सं.

कंपनी का नाम

मार्केट कैप 01.04.2021 तक

मार्केट कैप 01.04.2022 तक

मार्केट कैप 01.04.2023 तक

मार्केट कैप 06.02.2024 तक

मार्केट कैप 13.02.2024 तक

मार्केट कैप 19.02.2024 तक

बाजार कीमत

19.02.2024 तक

2021 से मार्केट कैप में % इंक/दिसम्बर

1

सीआईएल

81483.45

112808.74

131666.69

269835

278462

298121

483.65

265.87%

2

एनएलसीआईएल

7064.78

8673.41

10697.9

38832

33057

35172

253.65

397.85%

 

नोट: कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और नेवेली लिग्नाइट कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) दोनों
ने इस वर्ष के दौरान रुपये 487.60/शेयर और 293.75/शेयर की अपनी सर्वकालिक उच्च कीमतें छू ली हैं।

 

कैपेक्स
कोयला केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई) कैपेक्स के प्रमुख बिंदु के रूप में आर्थिक गतिविधियों और क्षमता निर्माण के आधार की तरह कार्य कर रहा है। पिछले तीन वर्षों में कोयला केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई) ने इस प्रकार पर्याप्त मात्रा में पूंजीगत व्यय करके अर्थव्यवस्था के पारिस्थितिकी तंत्र को जबरदस्त प्रोत्साहन दिया है:

वर्ष

कैपेक्स (रुपए करोड़ में )

वर्ष दर वर्ष वृद्धि

2020-21

17474.91

16.52%

2021-22

19656.42

12.48%

2022-23

23400.22

19.05%


लाभदेयता
कोयला सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने पिछले तीन वर्षों में लाभदेयता की नयी ऊंचाइयां हासिल की हैं और उत्कृष्ट परिणाम दिखाये हैं। कोयला सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) द्वारा अर्जित कर पूर्व लाभ के संबंध में निम्नलिखित विवरण से इसकी पुष्टि होती है...

 

वर्ष

पीबीटी

(रुपए करोड़ में )

वर्ष दर वर्ष वृद्धि (प्रतिशत में )

2020-21

20508.50

 

2021-22

27907.00

36.08%

2022-23

42799.17

53.36%

 

****

एमजी/एआर/एसवी/


(Release ID: 2013131)
Read this release in: English , Urdu , Kannada