सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

दिव्यांग व्यक्तियों को सशक्त बनाने के लिये दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) ने तीन महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये

Posted On: 04 MAR 2024 8:45PM by PIB Delhi

श्री राजेश अग्रवाल, (दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग) के नेतृत्व में दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग (एमओएसजेई) ने तीन महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर करके दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001091M.jpg

दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिये पहुंच और सूचना प्रसार में क्रांति लाने के उद्देश्य से, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) ने एक अभूतपूर्व मोबाइल एप्लिकेशन प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के लिये विभिन्न प्रतिष्ठित संगठनों के साथ साझेदारी की है। यह प्लेटफ़ॉर्म सुलभ-संबंधी मुद्दों के पंजीकरण और उसके आगे की कार्रवाई की सुविधा के साथ-साथ कानूनी निर्णयों, राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं से संबंधित आवश्यक जानकारी और वेबसाइट लिंक और सुलभ प्रारूपों में दस्तावेजों तक पहुंच प्रदान करने के लिये डिज़ाइन किया गया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002G3M1.jpg 

समावेशी विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित फाउंडेशन (आई-एसटीईएम), धनंजय संजोगता फाउंडेशन (ब्रांड नाम - मिशन एक्सेसिबिलिटी के तहत संचालित) और नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड, दिल्ली के साथ संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित पहला समझौता ज्ञापन का उद्देश्य मोबाइल एप्लिकेशन को बढ़ाने के लिये बुनियादी ढांचा और तकनीकी सहायता प्रदान करना है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) प्रौद्योगिकी के समावेश के माध्यम से प्लेटफार्म प्रासंगिक और लक्षित जानकारी को कुशलतापूर्वक प्रसारित करेगा, जिससे देश भर में दिव्यांगजन सशक्त होंगे।

राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं पर विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये, विजन दिव्यांग फाउंडेशन, रोहिणी, दिल्ली के सहयोग से दूसरे समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। यह साझेदारी सरकारी योजनाओं के लिये दिव्यांगजनों की पात्रता पर मार्गदर्शन प्रदान करने के वास्ते कृत्रिम बुद्धिमत्ता टूल और उपयुक्त तकनीकी प्लेटफार्मों का लाभ उठाने का प्रयास करती है, जिससे आवश्यक सेवाओं तक पहुंच बढ़ जाती है।

दृष्टिबाधित व्यक्तियों के कल्याण के लिये समर्पित एक अग्रणी संगठन, प्रतिष्ठित नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड, दिल्ली के साथ हस्ताक्षरित तीसरे समझौता ज्ञापन का लक्ष्य लगभग 10,000 पृष्ठों के दस्तावेजों को दिव्यांगों के लिये सुलभ बनाना है। इन दस्तावेजों में सरकारी योजनायें, दिशानिर्देश, सीसीपीडी आदेश, दिव्यांगजनों के लिये कानूनी राहतें, वार्षिक रिपोर्ट और बहुत कुछ शामिल हैं।

*****

/एमजी/ एआर/ एसवी /


(Release ID: 2013126) Visitor Counter : 85


Read this release in: English , Urdu