पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय

केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप एस. पुरी ने आज 5वें ओएनजीसी पैरा गेम्स का उद्घाटन किया

Posted On: 08 MAR 2024 2:48PM by PIB Delhi

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति के लिए पैरा-एथलीटों की सराहना करते हुए कहा, ओएनजीसी पैरा गेम्स इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों की भावना का एक प्रमाण है। शारीरिक तौर पर चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, आपने धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाया है और न केवल बाधाओं को दूर किया है, बल्कि एक अधिक मानवीय समाज को परिभाषित करने में योगदान दिया है। केंद्रीय मंत्री ने आज 8 मार्च 2024 को त्यागराज स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 5वें ओएनजीसी पैरा गेम्स का उद्घाटन किया। यह पारा गेम्स 10 मार्च, 2024 तक चलेगा। इस कार्यक्रम में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) के सचिव श्री पंकज जैन और तेल एवं गैस पीएसयू के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001RD8D.jpg

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी, नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 5वें ओएनजीसी पैरा गेम्स में दर्शकों को संबोधित करते हुए

 

श्री हरदीप सिंह पुरी ने दुनिया भर में पैरालंपिक आयोजनों में भारत के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश पहले ही टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में कुल 19 पदक (5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक) के साथ अपनी छाप छोड़ चुका है। उन्होंने बताया कि हाल ही में चीन के हांगझू में आयोजित एशियाई पैरा गेम्स 2023 में, भारत ने 111 पदक (29 स्वर्ण, 31 रजत और 51 कांस्य पदक) जीते।

केंद्रीय मंत्री ने स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, वित्तीय सहायता, कौशल विकास पाठ्यक्रम, वरिष्ठ नागरिकों को सहायता आदि प्रदान करके विभिन्न सीएसआर योजनाओं के माध्यम से समाज के उत्थान, विशेष रूप से दिव्यांगजनों पर ध्यान केंद्रित करने में सक्रिय रूप से लगे होने के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत आने वाले तेल एवं गैस सार्वजनिक उपक्रमों की सराहना की। उन्होंने सभी कंपनियों से खेलों को बढ़ावा देने की ऐसी पहल करने के लिए अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें मुख्य धारा में लाने की सोच के साथ प्रयास किए जाने चाहिए।

इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) के सचिव श्री पंकज जैन ने ओएनजीसी पैरा गेम्स में भाग लेने वाले एथलीटों की प्रशंसा की। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मानव शरीर की शक्ति पर मन की शक्ति इन खेलों का सार है और यही सब कुछ है जो आप दर्शाते हैं।

आज से शुरू इस 5वें ओएनजीसी पैरा गेम्स में कुल 371 एथलीट भाग लेंगे, जिसमें विभिन्न खेल विधाओं में 249 ओएनजीसी खिलाड़ी सक्रिय रूप से भाग लेंगे। इस पैरा गेम्स में ओएनजीसी, आईओसीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल, ईआईएल, ओआईएल और गेल सहित विभिन्न तेल एवं गैस सार्वजनिक उद्यमों के एथलीट एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और व्हीलचेयर रेसिंग जैसी खेल प्रतियोगिताओं में एक-दूसरे को टक्कर देंगे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002ZPUD.jpg

त्यागराज स्टेडियम, नई दिल्ली में 5वें ओएनजीसी पैरा गेम्स 2024 के उद्घाटन समारोह में विभिन्न सीपीएसई के खिलाड़ी

 इस खेल प्रतियोगिता में अर्जुन पुरस्कार विजेता और पैरा-बैडमिंटन स्टार मानसी जोशी, अर्जुन पुरस्कार विजेता और पैरा ओलंपियन कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार और ओएनजीसी के कप्तान एसके सांगवान सहित प्रतिष्ठित खिलाड़ी भाग लेंगे। राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कैप्टन सांगवान ने कारगिल युद्ध के दौरान बटालिक सेक्टर में तैनात पहली पलटन का उल्लेखनीय नेतृत्व किया। साल 2017 में, कैप्टन सांगवान ने माउंट एवरेस्ट के अभियान के लिए ओएनजीसी टीम का नेतृत्व करने वाले कृत्रिम अंग वाले पहले युद्ध अनुभवी के रूप में इतिहास रचा। इस यादगार उपलब्धि ने 15 महीने की उल्लेखनीय छोटी अवधि के भीतर एवरेस्ट का चयन, प्रशिक्षण और सफलतापूर्वक शिखर पर चढ़ने वाली पहली स्वतंत्र कॉरपोरेट टीम को गौरवान्वित किया।

वर्ष 2017 में अपने विशेष रूप से सक्षम दिव्यांग कर्मचारियों को मुख्यधारा में शामिल करने और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित ओएनजीसी पैरा गेम्स खेल कौशल के माध्यम से मानवीय भावना को सक्रिय करने के लिए ओएनजीसी के दूरदर्शी दृष्टिकोण को दर्शाने वाली एक अनूठी कॉरपोरेट प्रतिबद्धता के रूप में सामने आया है। पिछले कुछ वर्षों में, खेलों में भागीदारी और विविधता दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। इस आयोजन के कई पैरा-एथलीट इस पैरालंपिक में भारत को गौरवान्वित करने जा रहे हैं।

***

एमजी/एआर/एके/एसएस  



(Release ID: 2012944) Visitor Counter : 77


Read this release in: English , Urdu , Tamil