पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पीएनजीआरबी ने प्राकृतिक गैस पाइपलाइनों और सिटी गैस वितरण नेटवर्क में हाइड्रोजन ट्रांसमिशन पर एक मेगा-स्टेकहोल्डर्स चर्चा का आयोजन किया

Posted On: 08 MAR 2024 5:59PM by PIB Delhi

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) प्राकृतिक गैस के साथ हाइड्रोजन का मिश्रण करके प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन लाइनों के माध्यम से ग्रीन हाइड्रोजन के ट्रांसपोर्टेशन के कार्य पर प्रगति कर रहा है।

पीएनजीआरबी ग्रीन हाइड्रोजन के ट्रांसपोर्टेशन के लिए प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन लाइनों को पहले विकल्प के रूप में ले रहा है क्योंकि वर्तमान में कुल 33000 किलोमीटर प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन पाइपलाइन नेटवर्क को अधिकृत किया गया है, जिसमें से 24000 किलोमीटर चालू हो चुकी है और बाकी निर्माणाधीन है। ये प्राकृतिक गैस पाइपलाइनें समृद्ध नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों (ग्रीन हाइड्रोजन की उच्च आपूर्ति वाले) वाले क्षेत्रों और उर्वरक संयंत्रों, रिफाइनरियों और भारी लौह एवं इस्पात उद्योगों जैसे हाइड्रोजन उपभोग केंद्रों के बीच की खाई को पाट देंगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001HRL1.jpg

पीएनजीआरबी ने "प्राकृतिक गैस पाइपलाइनों और सिटी गैस वितरण नेटवर्क में हाइड्रोजन ट्रांसमिशन की संभावनाएं" विकसित करने के लिए विश्व बैंक और स्टडी पार्टनर आईसीएफ के सहयोग से पीएनजीआरबी द्वारा किए गए स्टडी की ड्राफ्ट रिपोर्ट पर चर्चा करने और इनपुट इकट्ठा करने के लिए 7 मार्च 2024 को एक मेगा-स्टेकहोल्डर्स चर्चा का आयोजन किया।

A group of people in a roomDescription automatically generated

पीएनजीआरबी के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार जैन ने मुख्य भाषण में प्राकृतिक गैस पाइपलाइनों और सीजीडी नेटवर्क में हाइड्रोजन सम्मिश्रण के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि पीएनजीआरबी संबंधित बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएनजीआरबी ग्रीन हाइड्रोजन के परिवहन के लिए एक वैश्विक स्तर की नियामक व्यवस्था तैयार करने की प्रक्रिया में भी है।

हितधारकों की बातचीत में, विभिन्न मंत्रालयों, वैधानिक/स्वायत्त निकायों, अनुसंधान संस्थानों और तेल एवं गैस संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भारत में हाइड्रोजन की संभावनाओं के बारे में विचार साझा किए। कार्यक्रम में देश में हाइड्रोजन को बढ़ावा देने के लिए की जा रही नई पहलों के लिए पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ), गेल (इंडिया) लिमिटेड और गुजरात गैस लिमिटेड (जीजीएल) की प्रस्तुतियों के अलावा मसौदा अध्ययन रिपोर्ट पर आईसीएफ की प्रस्तुति भी शामिल थी।

प्राकृतिक गैस और सीजीडी क्षेत्र में हाइड्रोजन मिश्रण के संभावित लाभों को पहचानते हुए, पीएनजीआरबी अगस्त-2023 से विश्व बैंक के सहयोग से यह महत्वपूर्ण अध्ययन कर रहा है। अध्ययन में भारत में हाइड्रोजन की मांग और आपूर्ति का मानचित्रण, इसकी अनुकूलता के लिए मौजूदा पाइपलाइन नेटवर्क का तकनीकी मूल्यांकन, पाइपलाइन क्षेत्र का वाणिज्यिक मूल्यांकन, नीति और नियामक ढांचे की बाधाओं की पहचान करना और हाइड्रोजन सम्मिश्रण के शीघ्र कार्यान्वयन के लिए 2040 तक रोडमैप मील के पत्थर तैयार करना शामिल है।

ड्राफ्ट स्टडी रिपोर्ट के परिणामों के अनुसार, भारत में कुल हाइड्रोजन मांग 2040 तक 6-7 एमएमटीपीए की वर्तमान मांग से बढ़कर 16 - 18.5 एमएमपीटीए तक बढ़ने की उम्मीद है। इस अनुमानित मांग में प्रमुख योगदानकर्ता अमोनिया, रिफाइनरी और परिवहन क्षेत्र से होंगे। अध्ययन में प्राकृतिक गैस पाइपलाइनों और सिटी गैस वितरण नेटवर्क में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न घटकों जैसे ट्रांसमिशन पाइपलाइन, कंप्रेसर, गैस टरबाइन, गैस मीटर, घरेलू उपकरण, सीएनजी वाहन और अन्य संबंधित उपकरण और फिटिंग आदि के लिए मिश्रण सीमा का भी सुझाव दिया गया है। इन सम्मिश्रण सीमाओं से परे अध्ययन में उपकरण और फिटिंग के लिए अतिरिक्त कैपेक्स और ओपेक्स आवश्यकताओं का भी अनुमान लगाया गया है।

यह मेगा-स्टेकहोल्डर्स चर्चा राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के माध्यम से अपने स्वच्छ ऊर्जा एजेंडे के तहत भारत सरकार द्वारा निर्धारित 2030 तक 5 एमएमटीपीए ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने का मार्ग भी प्रशस्त करेगी।

 

एमजी/एआर/पीके/एजे


(Release ID: 2012853) Visitor Counter : 217


Read this release in: English , Urdu