रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रपति ने भारतीय वायु सेना इकाइयों को ध्वज और पताका प्रदान की

Posted On: 08 MAR 2024 3:20PM by PIB Delhi

महामहिम राष्ट्रपति एवं भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने 08 मार्च, 2024 को भारतीय वायु सेना की 45 स्क्वाड्रन व 221 स्क्वाड्रन को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति ध्वज तथा भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के 11 बेस रिपेयर डिपो (बीआरडी) और 509 सिग्नल यूनिट (एसयू) को राष्ट्रपति की पताका देकर सम्मानित किया। राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाने वाला ध्वज और पताका किसी भी सैन्य इकाई को प्राप्त होने वाला सर्वोच्च सम्मान है। भारतीय वायुसेना के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब एक ही समारोह में चार इकाइयों को एक साथ प्रेसिडेंट स्टैंडर्ड और कलर्स से सम्मानित किया गया है।

माननीय राष्ट्रपति को उनके आगमन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए 'ध्वज' फॉर्मेशन में तीन एमआई-171वी हेलीकॉप्टरों द्वारा हवाई सलामी दी गई। नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) भी इस मौके पर उपस्थित थे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और भारतीय वायु सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।

11 बीआरडी के ग्रुप कैप्टन केएस शानू नायर ने औपचारिक परेड की कमान संभाली। इस समारोह के दौरान माननीय राष्ट्रपति द्वारा 45 स्क्वाड्रन, 221 स्क्वाड्रन, 11 बेस रिपेयर डिपो और 509 सिग्नल यूनिट के लिए पहले दिन के कवर जारी किए गए।

राष्ट्रपति द्वारा दिया गया स्टैंडर्ड 45 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन एम सुरेंद्रन और 221 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन शुभांकन ने प्राप्त किया। गाजियाबाद के वायु सेना स्टेशन हिंडन में एक शानदार परेड के दौरान प्रेसिडेंट कलर्स 11 बीआरडी के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर आशुतोष वैद्य और 509 एसयू के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन विवेक शर्मा को प्रदान किये गए।

माननीय राष्ट्रपति ने परेड को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ध्वज एवं पताका प्राप्त करने वाली इकाइयों को बधाई दी और राष्ट्र के प्रति उनकी सेवाओं के लिए उनकी सराहना की।

इस अवसर पर माननीय राष्ट्रपति ने भारत और विदेशों में युद्ध के समय तथा शांतिकालीन अभियानों के दौरान भारतीय वायु सेना के अदम्य साहस, प्रतिबद्धता व बलिदान का उल्लेख किया। उन्होंने देश में चल रहे अंतरिक्ष कार्यक्रमों और आगामी गगनयान मिशन में भारतीय वायुसेना के महत्वपूर्ण योगदान को भी उजागर किया।

महामहिम राष्ट्रपति ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना की महिला कर्मियों को भी बधाई दी। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि महिला अधिकारियों को भारतीय वायुसेना की हर शाखा में समान अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं, जिससे उन्हें अपने भविष्य के कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ने के अधिक अवसर प्राप्त होते हैं।

 

***

एमजी/एआर/एनके


(Release ID: 2012837) Visitor Counter : 275


Read this release in: English , Urdu