सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नितिन गडकरी ने झारखंड के जमशेदपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-33 (नया-18) के कालीमंदिर-डिमना चौक-बालीगुमा खंड पर 10 किमी लंबे 4-लेन वाले एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के लिए 936.26 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

प्रविष्टि तिथि: 08 MAR 2024 2:55PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने एक पोस्ट में कहा, झारखंड के जमशेदपुर शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग -33 (नया -18) के कालीमंदिर-डिमना चौक-बालीगुमा खंड पर 936.26 करोड़ रुपये की लागत से 10 किमी लंबे 4-लेन वाले एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दी गई।

उन्होंने कहा, शहर में बढ़ते यातायात को ध्यान में रखते हुए, स्थानीय यातायात को अलग करके सुरक्षा बढ़ाने और जमशेदपुर शहर में भीड़भाड़ को कम करने के लिए इस परियोजना के तहत सड़क को 4-लेन सिंगल-एलिवेटेड कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की परिकल्पना की गई है। 

****   

एमजी / एआर / आरपी / जेके/डीए


(रिलीज़ आईडी: 2012773) आगंतुक पटल : 178
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil