श्रम और रोजगार मंत्रालय

श्री रामेश्वर तेली ने कल तिनसुकिया में 20 बिस्तरों वाले ईएसआईसी अस्पताल का उद्घाटन किया और 100 बिस्तरों वाले ईएसआईसी अस्पताल की आधारशिला भी रखी


ईएसआईसी अस्पताल की सुविधाओं से लगभग 3 लाख लाभार्थियों को लाभ मिलेगा

तिनसुकिया जिले के अलावा, डिब्रूगढ़, धेमाजी, लखीमपुर, जोरहाट, शिवसागर, माजुली और गोलाघाट जैसे आसपास के जिलों के लाभार्थी भी इस परियोजना से लाभान्वित होंगे

Posted On: 08 MAR 2024 12:56PM by PIB Delhi

केंद्रीय श्रम, रोजगार, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली ने कल असम के तिनसुकिया में 20 बिस्तरों वाले ईएसआईसी अस्पताल का उद्घाटन किया और 100 बिस्तरों वाले ईएसआईसी अस्पताल की आधारशिला भी रखी।

 

 

समारोह के दौरान श्री रामेश्वर तेली ने आश्वासन दिया कि बीमित श्रमिकों और उनके आश्रितों के लिए असम राज्य में अन्य ईएसआई परियोजनाओं के विकास में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान देश के श्रमिकों के लिए चिकित्सा सेवाओं की सहज पहुंच के लिए एक बुनियादी ढांचा तैयार करने पर केंद्रित है।

 

इस कार्यक्रम में असम सरकार के चाय जनजाति और आदिवासी कल्याण तथा श्रम कल्याण विभाग के मंत्री श्री संजय किशन, असम के डिगबोई के विधायक श्री सुरेन फुकन की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनके अलावा ईएसआईसी के महानिदेशक डॉ. राजेंद्र कुमार और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय तथा ईएसआईसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।

ईएसआईसी अस्पताल तिनसुकिया (असम) की स्थापना 1982 में 12 बीघे के भूखंड क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा संचालित ईएसआई योजना के तहत 20 बिस्तरों वाले अस्पताल के रूप में की गई थी। हाल ही में, ईएसआईसी ने इस सरकारी ईएसआई अस्पताल का संचालन अपने हाथ में ले लिया है और इसे 100 बिस्तरों वाले ईएसआईसी अस्पताल में अपग्रेड करने की योजना बनाई है। यह अस्पताल 136 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। यह डिब्रूगढ़, माजुली, धेमाजी, लखीमपुर, जोरहाट, शिवसागर और गोलाघाट सहित इसके आस-पास के क्षेत्रों के 3 लाख से अधिक ईएसआई लाभार्थियों की चिकित्सा जरूरतों को पूरा करेगा। यह अस्पताल अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित होगा।

 

असम राज्य में कर्मचारी राज्य बीमा योजना पहली बार 28.09.1958 को पांच औद्योगिक केंद्रों, यानी गुवाहाटी, तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, धुबरी और मकुम में लागू की गई थी। वर्तमान में यह योजना राज्य के 31 जिलों में पूरी तरह से लागू कर दी गई है, जो 2.9 लाख बीमित श्रमिकों और 11 लाख लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है। असम में ईएसआई योजना का प्रशासन और लाभों का वितरण 01 क्षेत्रीय कार्यालय, 15 शाखा कार्यालयों, 02 अस्पतालों और 33 औषधालयों के नेटवर्क के माध्यम से किया जा रहा है।

 

ईएसआईसी एक अग्रणी सामाजिक सुरक्षा संगठन है जो उचित चिकित्सा देखभाल जैसे व्यापक सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करता है और काम के दौरान चोट लगने, बीमारी, मृत्यु होने जैसी घटना होने पर उचित चिकित्‍सा देखभाल और नकद लाभों की श्रृंखला उपलब्‍ध करता है। इसके तहत श्रमिकों की लगभग 3.43 करोड़ परिवार इकाइयां शामिल हैं। यह देश के 661 जिलों में 13 करोड़ से अधिक लाभार्थी को अतुलनीय नकद लाभ और उचित चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है। आज, इसके बुनियादी ढांचे में 1574 औषधालयों (मोबाइल औषधालयों सहित), 165 अस्पतालों, 8 मेडिकल कॉलेजों, 2 डेंटल कॉलेजों, 2 नर्सिंग कॉलेजों, 1 पैरा-मेडिकल कॉलेज, 604 शाखा कार्यालयों, 104 औषधालय सह शाखा कार्यालयों (डीसीबीओ) और 64 क्षेत्रीय एवं उप-क्षेत्रीय कार्यालय के साथ कई गुना वृद्धि हुई है।

 

******

एमजी/एआर/आईपीएस/वाईबी



(Release ID: 2012700) Visitor Counter : 272


Read this release in: English , Urdu , Assamese