आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
हरदीप एस पुरी ने सोनभद्र में 10.41 करोड़ रुपये की 177 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया
ये परियोजनाएं जिले में जारी और तेजी से हो रहे बदलावों का प्रतीक हैं: हरदीप एस पुरी
प्रविष्टि तिथि:
07 MAR 2024 5:05PM by PIB Delhi
समावेशी विकास की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए, आवास एवं शहरी कार्य तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में 177 विकास परियोजनाओं का आभासी माध्यम से उद्घाटन व शिलान्यास किया।

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के हिस्से के रूप में 10 करोड़ 41 लाख रुपये की ये परियोजनाएं श्री पुरी के एमपीलैड फंड से वित्त पोषित हैं। वर्ष 2018 में, मंत्री हरदीप सिंह पुरी, जो राज्यसभा के सांसद भी हैं, ने नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के हिस्से के रूप में इस जिले में विकास संबंधी पहल की देखरेख की जिम्मेदारी संभाली।

इस कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए श्री पुरी ने कहा कि सोनभद्र महत्वपूर्ण विकास एवं प्रगति का साक्षी बन रहा है तथा ये परियोजनाएं जिले में जारी और तेजी से हो रहे बदलावों का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा, “हम नए स्कूल भवनों के साथ अपने शिक्षा परिदृश्य को बेहतर करने, सामुदायिक केन्द्रों के माध्यम से सामुदायिक जीवन को समृद्ध बनाने और यात्री शेड, सुलभ शौचालय, पुलिया तथा सीसी सड़कों के निर्माण के माध्यम से कनेक्टिविटी और स्वच्छता के मामले में सुधार करने के लिए तैयार हैं।”
श्री पुरी ने कहा कि इस जिले की उल्लेखनीय यात्रा नीति आयोग की मान्यता से स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2018 से मार्च 2024 तक लगातार आकांक्षी जिला कार्यक्रम के समग्र प्रदर्शन में सोनभद्र 112 में से शीर्ष पांच जिलों में शामिल है।
श्री हरदीप सिंह पुरी ने इन परियोजनाओं की त्वरित अवधारणा और कार्यान्वयन के लिए जिला स्तर के अधिकारियों की भी सराहना की। उन्होंने जिला स्तर के अधिकारियों के साथ सहयोग करने और अपने जिले के परिवर्तन में संलग्न होने के लिए सोनभद्र के लोगों की सक्रिय भागीदारी की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सहयोगात्मक प्रयास प्रधानमंत्री मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के दृष्टिकोण का एक श्रेष्ठ उदाहरण है।
***
एमजी / एआर / आर/वाईबी
(रिलीज़ आईडी: 2012315)
आगंतुक पटल : 224