सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

श्री नितिन गडकरी ने कर्नाटक के बागलकोट और बेलगावी जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग- 748ए के बेलगाम-हुंगुंड-रायचूर खंड के 4-लेन के लिए 2675.31 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी दी

Posted On: 06 MAR 2024 12:11PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने एक पोस्ट में बताया कि कर्नाटक के बागलकोट और बेलगावी जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग- 748ए के बेलगाम-हुंगुंड-रायचूर खंड के 4-लेन के लिए 2675.31 करोड़ रुपये की पर्याप्त धनराशि मंजूर की गई है। इसे हाइब्रिड एन्यूटी (वार्षिकी) मोड में कार्यान्वित किया जाएगा। इस परियोजना के तहत सड़क की कुल लंबाई 92.40 किलोमीटर है।

उन्होंने कहा कि यह खंड पणजी-हैदराबाद ईसी10 गलियारे का अभिन्न अंग है। ईसी-10 कई प्रमुख औद्योगिक केंद्रों को आपस में जोड़ता है। इनमें पणजी, जो कि मत्स्यपालन, पर्यटन, कृषि व औषधि उद्योगों के लिए प्रसिद्ध है, बेलगावी, जिसे खाद्यान्न, गन्ना, कपास, तम्बाकू, तिलहन और डेयरी उत्पादों के लिए जाना जाता है। इनके अलावा रायचूर, जिसे चावल, कपास, मूंगफली और दालों के लिए पहचाना जाता है और हैदराबाद जो कि आईटी, औषधि, स्वास्थ्य सेवा और गोवा, कर्नाटक व तेलंगाना में स्थित विभिन्न स्टार्टअप्स केंद्र के लिए विख्यात है, इन औद्योगिक केंद्रों में शामिल हैं।

*****

एमजी/एआर/एचकेपी



(Release ID: 2011866) Visitor Counter : 387


Read this release in: English , Urdu , Tamil