विद्युत मंत्रालय
केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने लाइनमैन दिवस के चौथे संस्करण के अवसर पर देश के बिजली क्षेत्र के अग्रिम पंक्ति के श्रमिकों को सम्मानित किया
लाइनमैन देश के लिए लाइफलाइन हैं, हम उन लाइनमैनों के प्रति आभारी हैं जो देश को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं : केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर के सिंह
राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 40 से अधिक ट्रांस्को और डिस्कॉम के 150 से अधिक लाइनमैन को सम्मानित किया
Posted On:
04 MAR 2024 5:07PM by PIB Delhi
बिजली मंत्रालय के (केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण) ने आज 4 मार्च, 2024 को नई दिल्ली में आयोजित लाइनमैन दिवस के चौथे संस्करण के अवसर पर देश के बिजली क्षेत्र के अग्रिम पंक्ति के श्रमिकों को सम्मानित किया। आज का दिन लाइनमैन और जमीनी स्तर पर रखरखाव करने वाले कर्मचारियों (ग्राउंड मेंटीनेंस स्टाफ) के अनथक समर्पण और सेवा भावना को सम्मानित करने के लिए मनाया जा रहा है जो देश के कोने कोने में किए जा रहे बिजली वितरण की रीढ़ की हड्डी हैं। आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 40 से अधिक राज्य और निजी ट्रांसमिशन तथा वितरण कंपनियों के 150 से अधिक लाइनमैन और लाइनवूमैन ने दिल्ली का दौरा किया। उम्मीद की जाती है कि इस पहल ने बिजली सेक्टर के अग्रिम पंक्ति के नायकों के लिए एक उल्लेखनीय मनोबल बढ़ाने वाला कार्य किया है और उन्हें यथोचित सम्मान और सराहना प्रदान की है।
इस समारोह, जिसका आयोजन टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर - डीडीएल) के सहयोग से किया जा रहा है, के चौथे संस्करण की थीम ‘सेवा, सुरक्षा, स्वाभिमान' है जो देश भर के लाइनमैनों के समर्पण, सेवा और बलिदान की प्रतीक है।
सीईए का लक्ष्य सभी राज्य और निजी ट्रांसमिशन तथा वितरण कंपनियों के लिए एक राष्ट्रव्यापी परंपरा के बतौर ‘लाइनमैन दिवस' के रूप में एक समर्पित दिवस के कार्यक्रम का आयोजन करना है।
कार्यक्रम के दौरान लाइनमैनों को विचारों का आदान-प्रदान करने और सुरक्षा सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने, बिजली उद्योग के भीतर सामूहिक शिक्षा को बढ़ावा देने का भी अवसर मिला। विभिन्न सुरक्षा उपकरणों और औजारों के एक विशेष प्रदर्शन की व्यवस्था की गई, जिससे जिसने अतिथियों को लागू की गई सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में अधिक जानने और साझा करने में सक्षम बनाया। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में दिखाए गए वीडियो में विभिन्न ट्रांसकोस और डिस्कॉम द्वारा कार्यस्थल सुरक्षा और घटनाओं की रोकथाम के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस सहयोगात्मक प्रयास ने लाइनमैन को अपने साथियों से अंतर्दृष्टि प्राप्त करने, अपने दृष्टिकोण को व्यापक बनाने और प्रभावी सुरक्षा प्रोटोकॉल को सुदृढ़ करने के लिए सशक्त बनाया, जिससे सभी के लिए एक सुरक्षित कार्य वातावरण को बढ़ावा मिला।
"राष्ट्र को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने वाले लाइनमैनों के प्रति आभारी हूं"
केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह ने इस अवसर पर एक वीडियो संदेश के माध्यम से, लाइनमैन और लाइनवुमेन के अमूल्य योगदान के लिए अपनी सराहना व्यक्त की। उन्होंने कहा, "लाइनमैन दिवस का समारोह बिजली क्षेत्र के अग्रणी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों के लिए अधिक सराहना की संस्कृति की शुरुआत है। हम इन नायकों के अमूल्य योगदान को पहचानने में बहुत गर्व महसूस करते हैं जो प्रतिकूल मौसम और अप्रत्याशित संकट की चुनौतियों के सामने भी काम करते हैं।"
श्री आर.के. सिंह ने राष्ट्र के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में अतिरिक्त प्रयास करने के लिए लाइनपर्सन की सराहना की और कहा कि वे राष्ट्र के लिए एक जीवन रेखा हैं। उन्होंने कहा, " हम उन लाइनमैनों के आभारी हैं जो देश के तकनीकी, औद्योगिक और सामाजिक बुनियादी ढांचे के कामकाज के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं।" श्री आर.के. सिंह ने कहा कि लाइनमैन दिवस विचारों के आदान-प्रदान और प्रतिभागियों के बीच सुरक्षा सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने की सुविधा के लिए एक अत्यधिक प्रभावी मंच के रूप में कार्य करता है।
श्री आर.के. सिंह ने लाइनमैनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके बिना देश का बिजली क्षेत्र काम नहीं कर सकता।
श्री आर.के. सिंह का संदेश यहां देखा जा सकता है।
"बिजली क्षेत्र के लाइनपर्सन हमारे देश की बिजली व्यवस्था के सबसे मजबूत स्तंभ हैं"
केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री घनश्याम प्रसाद ने मुख्य भाषण देते हुए कहा, "बिजली क्षेत्र के लाइनपर्सन हमारे देश की बिजली प्रणाली के सबसे मजबूत स्तंभ हैं। 'लाइनमैन दिवस' का आयोजन उनके समर्पण और निरंतर सेवा के लिए हमारी गहरी सराहना पर जोर देता है। इन फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को पहचानने के पीछे का उद्देश्य उन्हें सुरक्षा के बारे में शिक्षित करना और अपने अनुकरणीय प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रेरित करना है।
महिलाओं द्वारा लैंगिक रूढ़िवादिता को तोड़ने के साथ, लाइनवुमेन तकनीशियनों और इंजीनियरों के रूप में सेवा करने वाली नौ महत्वाकांक्षी महिलाओं का स्वागत करना खुशी की बात है। बिजली क्षेत्र की ये पेशेवर महिलाएं बिहार, कर्नाटक, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तराखंड के डिस्कॉम और ट्रांसको से संबंधित थीं।
इस कार्यक्रम में महिला पर्वतारोही सुश्री बलजीत कौर भी उपस्थित थीं, जिनके नाम पर्वतारोहण के कई कारनामे हैं, जिन्होंने अपनी कहानी से दर्शकों को प्रेरित किया।
टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के सीईओ श्री गणेश श्रीनिवासन ने कार्यक्रम में कहा : “हमें इस राष्ट्रव्यापी पहल का नेतृत्व करने पर गर्व है और बिजली क्षेत्र के इन अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के समर्पण और सेवा का सम्मान करने के लिए एकजुट होने वाली 40 से अधिक ट्रांसमिशन और वितरण कंपनियों की जबरदस्त भागीदारी देखकर खुशी हो रही है। लाइनमैन दिवस के पिछले तीन संस्करणों की सफलता और बिजली क्षेत्र में अन्य ट्रांसमिशन और वितरण साथियों को आग्रह करने और प्रोत्साहित करने में केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) द्वारा निरंतर समर्थन के परिणामस्वरूप इस वर्ष राष्ट्रीय राजधानी में 170 से अधिक लाइनपर्सन को सम्मानित किया गया। इन चार वर्षों में लाइनमैन दिवस एक राष्ट्रीय आंदोलन बन गया है।”
इस कार्यक्रम में सीईए और अन्य ट्रांसकोस और डिसकॉम के वरिष्ठ सदस्यों ने भी भाग लिया : श्री अशोक कुमार राजपूत, सदस्य (पावर सिस्टम्स) ; श्री ए. बालन, सदस्य (योजना); श्री अजय तलेगांवकर, सदस्य (ईएंडसी) ; श्री प्रवीण गुप्ता, सदस्य (थर्मल) और श्री विनीत सिक्का, सीईओ, बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड ; श्री अमरजीत सिंह सीईओ, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड और उप निदेशक, एनपीटीआई।
भाग लेने वाली ट्रांसमिशन और वितरण कंपनियों के नाम : अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड, आंध्र प्रदेश ईस्टर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एपीईपीडीसीएल), अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (बीईएससीओएम), बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड, बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड, चामुंडेश्वरी बिजली आपूर्ति निगम लिमिटेड (सीईएससी), दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन), दामोदर वैली कॉरपोरेशन, गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (जीईटीसीओ), इंडिग्रिड लिमिटेड, जम्मू और कश्मीर पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेकेपीटीसीएल), जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेडीवीवीएनएल), मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमपीएमकेवीवीसीएल), मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमपीपीकेवीवीसीएल), मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (एमजीवीसीएल), महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी), नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल), निडर यूटिलिटीज पनवेल एलएलपी, नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड, ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओपीटीसीएल), पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल), पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड, देहरादून (पीटीसीयूएल), पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (पीजीवीसीएल), पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल), पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसटीसीएल), टीपी सेंट्रल ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीसीओडीएल), टीपी साउदर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीएसओडीएल), टीपी वेस्टर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडब्ल्यूओडीएल), टाटा पावर नॉर्दर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीएनओडीएल), टाटा पावर कंपनी लिमिटेड, टाटा स्टील लिमिटेड , टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड, उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (यूजीवीसीएल), उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल), उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीटीएल)।
चौथे लाइनमैन दिवस के समारोह के लिए आयोजित मुख्य कार्यक्रम यहां देखा जा सकता है।
केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) और टाटा पावर - डीडीएल एक साथ इन अग्रणी पंक्ति के नायकों की निस्वार्थ सेवा को स्वीकार करने और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करने के लिए एक दिन समर्पित करने के लिए आगे आए। लाइनमैन दिवस का पहला संस्करण मार्च 2021 में मनाया गया और इसके बाद के अध्याय 2022 और 2023 में मनाए गए।
यह भी पढ़ें : केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण देश के अग्रणी बिजली क्षेत्र के श्रमिकों को सम्मानित करेगा ; लाइनमैन दिवस का चौथा संस्करण 4 मार्च 2024 को मनाया जाएगा
***
एमजी/एआर/एसकेजे/वाईबी
(Release ID: 2011408)
Visitor Counter : 358