रक्षा मंत्रालय

पूर्वावलोकन प्रेस कॉन्फ्रेंस


राष्ट्रपति के मानक और रंग पुरस्कार समारोह

Posted On: 01 MAR 2024 5:09PM by PIB Delhi

भारत की माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु, जो कि भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर भी हैं, 8 मार्च, 2024 को वायु सेना स्टेशन-हिंडन में चार भारतीय वायु सेना इकाइयों को राष्ट्रपति के मानक और रंग पुरस्कार से सम्मानित करेंगी। भारतीय वायु सेना के इतिहास में यह पहला अवसर होगा, जब चार इकाइयों को एक साथ राष्ट्रपति के मानक और रंग पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति के मानक और रंग पुरस्कार समारोह की एक पूर्वावलोकन प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस अवसर पर पश्चिमी वायु कमान के एओसी-इन-सी एयर मार्शल पीएम सिन्हा ने सम्मान प्राप्तकर्ता सभी चार इकाइयों के कमांडरों के साथ मीडिया को संबोधित किया।

राष्ट्रपति मानक और रंग पुरस्कार किसी भी सशस्त्र बल इकाई के लिए सर्वोच्च सैन्य सम्मान है। इन चयनित इकाइयों को यह सम्मान पिछले 25 वर्षों के दौरान उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए दिया गया है। यह पुरस्कार शांति और युद्ध, दोनों के दौरान इन इकाइयों की परिचालन उत्कृष्टता, समर्पण और प्रमाणित योगदान की एक स्वीकृति है।

भारत की माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 45 स्क्वाड्रन व 221 स्क्वाड्रन को राष्ट्रपति मानक और 11 बेस रिपेयर डिपो व 509 सिग्नल यूनिट को राष्ट्रपति रंग पुरस्कार प्रदान करेंगी। राष्ट्रपति का मानक सम्मान 45 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन एम सुरेंद्रन और 221 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन शुभांकन प्राप्त करेंगे। वहीं, राष्ट्रपति रंग पुरस्कार 11 बेस रिपेयर डिपो के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर आशुतोष वैद्य और 509 सिग्नल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन विवेक शर्मा प्राप्त करेंगे।

******

एमजी/एआर/आरपी/एचकेपी



(Release ID: 2010739) Visitor Counter : 209


Read this release in: English , Urdu