सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
श्री नितिन गडकरी ने गोवा में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण और सुदृढ़ीकरण के लिए 766.42 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की
Posted On:
01 MAR 2024 4:27PM by PIB Delhi
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने गोवा में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण और सुदृढ़ीकरण के लिए 766.42 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की।
एक पोस्ट में उन्होंने कहा, एनएच-566 पर एमईएस कॉलेज जंक्शन से बोगमालो जंक्शन तक 3.35 किलोमीटर की कुल लंबाई वाले 4-लेन फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 455.50 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त, क्वीनी नगर जंक्शन पर 1.22 किमी तक फैला 4-लेन वाहन अंडरपास (वीयूपी) राष्ट्रीय राजमार्ग (मूल) ढांचे के भीतर इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) मोड के तहत बनाया जाएगा।
एक अन्य पोस्ट में श्री गडकरी ने कहा, गोवा में उस्किनी-बंध क्यूनकोलिम से बेंडोर्डेम तक क्यूनकोलिम बाईपास के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए 310.92 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी गई है। वार्षिक योजना 2023-24 के तहत दक्षिण गोवा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-66 पर 8.33 किलोमीटर तक फैली इस पहल का उद्देश्य मुंबई से कन्याकुमारी आर्थिक गलियारे को पूरा करने में तेजी लाना है।
उन्होंने कहा, बाईपास कुनकोलिम शहर में भीड़भाड़ और दुर्घटनाओं का समाधान करता है, जिससे पर्यटक स्थलों, दक्षिण गोवा जिला मुख्यालय और राजधानी पणजी के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है। यह विकास उन्नत सेवा स्तर, महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक लाभ, कम वाहन परिचालन लागत (वीओसी) और यात्रा के समय में कमी की आशा करता है।
****
एमजी/एआर/आरके
(Release ID: 2010673)
Visitor Counter : 417