रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा सचिव ने जर्मन रक्षा उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की


श्री गिरिधर अरमाने ने भारत को रक्षा क्षेत्र में निवेश गंतव्य बनाने के उद्देश्य से देश में किये गए हाल के सुधारों का उल्लेख किया

Posted On: 28 FEB 2024 6:11PM by PIB Delhi

रक्षा सचिव श्री गिरिधर अरमाने ने 28 फरवरी, 2024 को बर्लिन में जर्मनी के सुरक्षा एवं रक्षा उद्योग के संघीय संगठन (बीडीएसवी) के सदस्यों के साथ बातचीत की। बीडीएसवी द्वारा आयोजित इस बैठक में रक्षा सचिव ने प्रगतिशील सुधारों के माध्यम से भारतीय रक्षा उद्योग के लिए हाल ही में किये गए बदलावों के संबंध में जानकारी प्रदान की, विशेषकर जिन परिवर्तनों ने भारत में निवेश करने और भारतीय रक्षा उद्योग के साथ साझेदारी करने के उद्देश्य से आकर्षक माहौल तैयार कर दिया है।

श्री गिरिधर अरमाने ने इन तथ्यों पर भी प्रकाश डाला कि भारत उत्तरोत्तर एशिया में अगले रक्षा नवाचार, विनिर्माण और रखरखाव केंद्र की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।

बीडीएसवी के प्रबंध निदेशक डॉ. हैंस क्रिस्टोफ अर्जपोडियन ने इस कार्यक्रम में रक्षा सचिव का स्वागत किया और जर्मनी के रक्षा उद्योग के दृष्टिकोण से उन्हें अवगत कराया। बैठक में जर्मनी संघीय गणराज्य में भारत के राजदूत श्री पी. हरीश भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर कई जर्मन रक्षा कंपनियां भी उपस्थित थीं, जिनका प्रतिनिधित्व उनके शीर्ष नेतृत्व ने द्वारा किया गया था। इस दौरान व्यापार एवं निवेश की संभावनाओं पर एक उत्साहजनक चर्चा आयोजित की गई थी।

 

***

एमजी/एआर/एनके


(Release ID: 2009904) Visitor Counter : 186
Read this release in: English , Urdu , Tamil