कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

कैप्टिव एवं वाणिज्यिक खदानों से कोयला उत्पादन की समीक्षा


जारी वित्त वर्ष के दौरान 26 फरवरी 2024 तक कुल उत्पादन 26 प्रतिशत बढ़ गया

Posted On: 28 FEB 2024 5:52PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय में अपर सचिव और नामित प्राधिकारी श्री एम नागराजू ने 27 फरवरी 2024 को नई दिल्ली में कैप्टिव एवं वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयला उत्पादन की समीक्षा की। कोयला ब्लॉक आवंटियों के साथ समीक्षा की गई कुल 58 कोयला खदानों में से 54 खदानें आज की तारीख में उत्पादन कर रही हैं और 4 खदानों में जल्द ही उत्पादन कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

1 अप्रैल 2023 से 26 फरवरी 2024 की अवधि के दौरान कैप्टिव और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कुल कोयला उत्पादन लगभग 125.33 एमटी था, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में यह 99.50 एमटी था। कोयला उत्पादन में यह लगभग 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि के 98.13 एमटी के प्रेषण के मुकाबले मौजूदा वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान प्रेषण 127.6 एमटी था, जो 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। कैप्टिव/वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयला उत्पादन के इतिहास में पहली बार फरवरी 2024 के दौरान औसत दैनिक कोयला उत्पादन 5.14 एलटी रहा। कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों से कुल उत्पादन पहले ही पिछले साल के 116.55 एमटी के कुल उत्पादन को पार कर चुका है।

इन 58 खदानों से कोयला उत्पादन और प्रेषण की विस्तृत समीक्षा बिजली क्षेत्र, गैर-विनियमित क्षेत्र और कोयले की बिक्री से संबंधित कोयला कंपनियों के साथ की गई। कोयला उत्पादन में वृद्धि की सराहना करते हुए सभी आवंटियों से कहा गया कि जहां भी संभव हो कोयला उत्पादन बढ़ाया जाए। आवंटियों को सलाह दी गई कि वे कोयला उत्पादन और प्रेषण में आने वाली बाधाओं, यदि कोई हो, को समय पर समाधान के लिए कोयला मंत्रालय की जानकारी में लाएं। खान मंत्रालय में अपर सचिव श्री. एम. नागराजू ने आवंटियों को उन कोयला ब्लॉकों को चालू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी है जो उन्नत चरण में हैं और कोयला क्षेत्र के विकास में योगदान कर सकते हैं।

***

एमजी/एआर/आरपी/एके



(Release ID: 2009890) Visitor Counter : 350


Read this release in: English , Urdu