ग्रामीण विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ग्रामीण विकास मंत्रालय और नाबार्ड ने डीएवाई-एनआरएलएम की स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को नाबार्ड के अंतर्गत योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 27 FEB 2024 3:00PM by PIB Delhi

केन्द्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी) और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) की महिला एसएचजी को नाबार्ड के अंतर्गत योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन पर ग्रामीण आजीविका, ग्रामीण विकास मंत्रालय में अपर सचिव श्री चरणजीत सिंह और नाबार्ड के उप प्रबंध निदेशक डॉ. ए.के. सूदिन ने नाबार्ड के अध्यक्ष श्री वी.के.शाजी और ग्रामीण विकास मंत्रालय तथा नाबार्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001SFXB.jpg

 

इस मौके पर बोलते हुए अपर सचिव श्री चरणजीत सिंह ने कहा कि नाबार्ड के साथ यह समझौता ज्ञापन डीएवाई-एनआरएलएम के अंतर्गत एसएचजी महिलाओं की आजीविका के अवसरों को बढ़ाने के लिए किए जा रहे कई समर्थन देने वाले कदमों में योगदान देगा। इससे एसएचजी दीदियों को उद्यमी के रूप में सक्षम बनाने में मदद मिलेगी और प्रधानमंत्री की कल्पना के अनुसार, लखपति दीदी बनने के लिए उनकी आय में वृद्धि होगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002ZD6J.jpg

नाबार्ड के अध्यक्ष श्री वी.के. शाजी ने कहा कि नाबार्ड इस एमओयू के साथ ग्रामीण एसएचजी महिलाओं को समर्थन देने के अपने उद्देश्य में ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ हाथ मिलाकर प्रसन्न है, जो एसएचजी दीदियों की आर्थिक उन्नति की आकांक्षाओं का समर्थन करेगा।

यह समझौता ज्ञापन महिला एसएचजी सदस्यों को उद्यमियों के रूप में सक्षम करेगा, 'नॉट-फॉर-प्रॉफिट' कॉर्पोरेट बीसी इकाई की स्थापना को सुगम बनाएगा और महिला एसएचजी सदस्यों की बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट्स (बीसी सखी) के रूप में तैनाती करेगा तथा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को आवश्यक सहायता प्रदान करेगा, ताकि बेहतर वित्तीय समावेशन और महिला एसएचजी सदस्यों द्वारा संचालित उद्यमों को आगे बढ़ाने के लिए एक इकोसिस्टम को स्थापित किया जा सके।

***

एमजी/एआर/आईएम/जीआरएस


(Release ID: 2009798)
Read this release in: English , Urdu