श्रम और रोजगार मंत्रालय
ईपीएफओ कल देश के 670 से अधिक जिलों में मासिक जिला आउटरीच कार्यक्रम निधि आपके निकट 2.0 का आयोजन कर रहा है
Posted On:
26 FEB 2024 5:52PM by PIB Delhi
ईपीएफओ कल (27 फरवरी 2024) देश के 670 से अधिक जिलों में अपने मासिक जिला आउटरीच कार्यक्रम निधि आपके निकट 2.0 का आयोजन कर रहा है। ईपीएस'95 पेंशनभोगियों की आसानी के लिए, एक विशेष समर्पित पेंशन हेल्पडेस्क स्थापित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न पेंशनभोगी केंद्रित सेवाएं जैसे डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) जमा करना, प्रयास योजना के तहत सेवानिवृत्ति के दिन पूछताछ पीपीओ हैंडओवर आदि प्रदान की जाएंगी। कर्मचारियों, नियोक्ताओं और पेंशनभोगियों के लिए ऑन-द-स्पॉट शिकायत निवारण और हितधारकों के साथ जानकारी साझा करने पर विशेष ध्यान देने के साथ एक सेवा केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। शिविरों के स्थानों को ईपीएफओ वेबसाइट (www.epfindia.gov.in) से व्हाट्स न्यू सेक्शन के तहत देखा जा सकता है। इसके लिए निम्नलिखित लिंक हैं: https://www.epfindia.gov.in/site_docs/PDFs/Updates/Venue_NAN_Feb2024.pdf
निधि आपके निकट 2.0 ईपीएफओ का एक मासिक जिला आउटरीच कार्यक्रम है, जो जनवरी 2023 में शुरू हुआ। कार्यक्रम के तहत, हर महीने की 27 तारीख को या 27 तारीख को अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस पर जिला शिविर आयोजित किए जाते हैं। जनवरी 2023 से, 8500 से अधिक जिला शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें 3.20 लाख से अधिक लाभार्थियों ने भाग लिया।
******
एमजी/एआर/आरपी/आईएम/एसके
(Release ID: 2009211)
Visitor Counter : 419