वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश में एफसीवी तंबाकू उत्पादकों के लिए ब्याज मुक्त ऋण की स्वीकृति दी


केंद्र सरकार ने तंबाकू बोर्ड नीलामी मंच पर एफसीवी तंबाकू की बिक्री की अनुमति दी और कर्नाटक में पंजीकृत उत्पादकों के अतिरिक्त उत्पादन और अपंजीकृत उत्पादकों के अनधिकृत उत्पादन की बिक्री पर जुर्माना माफ कर दिया है

Posted On: 26 FEB 2024 2:22PM by PIB Delhi

फ्लू क्यूर्ड वर्जीनिया (एफसीवी) तंबाकू का उत्पादन भारत में मुख्य रूप से 2 राज्यों, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में किया जाता है। वर्तमान में, आंध्र प्रदेश में इस फसल का मौसम चल रहा है, जहां 42,915 एफसीवी तंबाकू उत्पादक हैं और कर्नाटक में नीलामी चल रही है, जहां 39,552 एफसीवी तंबाकू उत्पादक हैं।

तीन दिसंबर से 5 दिसंबर 2023 तक, मिचॉंग चक्रवात के कारण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हुई थी। आंध्र प्रदेश में एलुरु, पूर्वी गोदावरी, काकीनाडा, प्रकाशम, नेल्लोर, बापटला, पालनाडु और गुंटूर जिलों में उगाई जाने वाली एफसीवी तंबाकू की फसल इन भारी चक्रवाती बारिश की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुई है। आंध्र प्रदेश में चालू फसल मौसम में एफसीवी तंबाकू को 75,355 हेक्टेयर में बोया गया था, जिसमें से लगभग 20 प्रतिशत यानि 14,730 हेक्टेयर बोयी गई फसल भारी वर्षा के कारण प्रभावित हुई। एफसीवी तम्बाकू की फसल फसल के बह जाने, खड़ी फसल के डूबने, जल जमाव और परिणामस्वरूप खड़ी फसल के मुरझा जाने से प्रभावित हुई है।

आंध्र प्रदेश में एफसीवी तम्बाकू उत्पादकों की कठिनाइयों को देखते हुए, भारत सरकार ने तम्बाकू बोर्ड संबंधी उत्पादक कल्याण कोष से उन उत्पादक सदस्यों को 10,000 रुपये का ब्याज मुक्त ऋण स्वीकृत किया है, जिनकी फसलें आंध्र प्रदेश में इस चक्रवाती भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थीं। यह केवल आंध्र प्रदेश फसल मौसम 2023-24 के लिए केवल एक बार दिया जाने वाला ब्याज मुक्त ऋण है। यह धनराशि 2023-24 आंध्र प्रदेश फसल मौसम से संबंधित तंबाकू उत्पादकों की नीलामी बिक्री आय से वसूल की जाएगी।

वर्तमान में, कर्नाटक में एफसीवी तंबाकू की नीलामी चल रही है। अब तक, बोर्ड द्वारा कर्नाटक में अपने ई-नीलामी मंचों के माध्यम से लगभग 85.12 मिलियन किलोग्राम एफसीवी तंबाकू का विपणन किया जा चुका है। तम्बाकू उत्पादकों को मिलने वाली औसत कीमत में 12.49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, यानी यह कीमत पिछले वर्ष 228.01 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर चालू वर्ष में 256.48 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

कर्नाटक में, राज्य सरकार ने 2 एफसीवी तम्बाकू उत्पादक तालुकों को छोड़कर, सभी तालुकों को सूखा क्षेत्र घोषित कर दिया है। इसकी वजह से एफसीवी तंबाकू उत्पादकों की आजीविका प्रभावित हुई है। इसके कारण, केंद्र सरकार ने केवल कर्नाटक फसल मौसम 2023-24 के लिए पंजीकृत उत्पादकों के अतिरिक्त उत्पादन और अपंजीकृत उत्पादकों के अनधिकृत उत्पादन की बिक्री पर जुर्माना माफ करने के बाद, तंबाकू बोर्ड नीलामी मंच पर एफसीवी तंबाकू की बिक्री की अनुमति देने का फैसला लिया है।  

***

एमजी/एआर/आरपी/आईएम/एसके



(Release ID: 2009079) Visitor Counter : 217


Read this release in: English , Urdu , Telugu