Vice President's Secretariat
Text of the Vice-President’s Address at 38th Statehood Day Celebrations of Arunachal Pradesh in Itanagar (excerpts)
Posted On:
20 FEB 2024 6:20PM by PIB Delhi
मैं Tagin और Wancho ट्राइब को उप-राष्ट्रपति निवास, दिल्ली में आने का निमंत्रण देता हूँ। वो मेरे मेहमान होंगे, उनकी पूरी व्यवस्था उपराष्ट्रपति निवास करेगा और पार्लियामेंट की थिएटर में उनका प्रदर्शन होगा। मेरा बहुत मन था कि मैं यहाँ Tagin और Wancho ट्राइब का प्रदर्शन देखता किन्तु मुझे बताया गया कि मौसम थोड़ा बदल रहा है और इसके चलते कई बार दिक्कत हो जाती। और यह दस दिन में होगा, इसमें ज्यादा देरी नहीं करेंगे और उसकी एक बहुत अच्छी Documentary बनाएंगे। यहाँ की कमी को मैं पूरा करूंगा।
I am delighted to be amongst the people of this blessed land of Arunachal Pradesh. I share your joy. It is a happy occasion for all of us.
Gratifying to be in a state that receives the very first rays of Sun in India.
कितना अच्छा लगता है, सूर्य देवता की पहली किरण आपके यहाँ की है, मैं अभिभूत हूँ। I would also like to Congratulate people of Mizoram whose foundation day is on this very day.
हमारे देश में जो अष्ट-लक्ष्मी का जो परिवर्तन जो हम देख रहे हैं वो अत्यंत सराहनीय है, भारत के प्रधानमंत्री ने एक नई नीति की शुरुआत की। 90 के दशक में एक नीति चालू हुई थी - Look East (पूर्व की ओर देखो) उन्होंने इसमें बड़ा बदलाव किया और कहा सिर्फ ‘देखो’ मत ‘ऐक्ट’ भी करो। इसके सार्थक परिणाम निकले हैं।
Our Ashta Laxmis are jewels of Bharat. May the Ashta Laxmis always shine in the glory of the rising Sun and lead the country on the path of peace and progress.
और जब अरुणाचल प्रदेश की बात करता हूँ, pristine landscape आँखों को कितना अच्छा लगता है, आँखों को सुहाता है, misty mountains, and lush forests आखिर पर्यटक को इससे ज्यादा क्या चाहिए। अरुणाचल प्रदेश अपने आप में भारत का एक प्रतिबिंब है।
प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में अक्टूबर 2018 को 49वें एपिसोड में कहा था, कि ‘अरुणाचल प्रदेश की मिशमी कम्युनिटी का tradition टाइगर के साथ एक खास रिलेशनशिप है, यह उदाहरण कहीं और नहीं मिलेगा’
This exemplifies co-existence जो हमारी सांस्कृतिक विरासत है।
Friends! Gratifying to note that people of Arunachal Pradesh worship mother nature and her innumerable forms. आज के समय में पूरी दुनियाभर में सभी एक ही चर्चा करते हैं - क्लाइमेट चेंज को कंट्रोल करो। आपने जो कर के दिखाया है वो सराहनीय है। It must be emulated by one and all.
और मैं गत दशक की बात कर रहा हूँ, कितना अच्छा लगता है यहाँ के enlightened लोगों को who’ve made their contributions in craft, community work and social service. यहां के प्रतिभाशाली सात लोगों को पद्म अवॉर्ड दिए गए हैं। यह परिवर्तन का एक अंदाज़ है कि देश के किसी भी कोने में कोई भी व्यक्ति प्रतिभाशाली हो उसको चुंबक के तरीके से पकड़ा जाता है। कोई सिफारिश, कोई patronage की आवश्यकता नहीं है। यह बदलते भारत की नई तस्वीर है। गत दस वर्षों में इस इलाके से जिन सात प्रतिभाशाली लोगों को पद्म अवॉर्ड मिला है मैं उनका अभिनंदन करता हूँ।
दोस्तों! जब हमारे traditions की बात करते हैं, संस्कृति की बात करते हैं तो पुराने traditions में जाएंगे तो Prabhu Mountains का जिक्र आता है। उनका association परशुराम और वेद व्यास जैसे ऋषियों से था।
Arunachal Pradesh is the land of Shri Krishna and Rukmini because they were associated with this land.
भारत का culture बिना नॉर्थ-ईस्ट के incomplete है। और अच्छा लगता है कि अब वो complete हो रहा है। जो कुछ सोचा था, समझा था वो हकीकत आज हमारे सामने है। सरकार के जो सार्थक प्रयास हैं और राज्य सरकारें जो यहाँ केंद्र के साथ मिलकर जो काम कर रही हैं that is an example of Cooperative federalism.
प्रधानमंत्री का vision बहुत ही तीव्र गति के साथ गति-शक्ति के आधार पर इस इलाके में execute किया जा रहा है। हम जो यहाँ प्रगति देख रहे हैं - infrastructure, connectivity, rail, road और air में यहाँ phenomenal rise, exponential rise हो रहा है। यह बदलते भारत की तस्वीर है।
पिछले दस वर्ष में जो कुछ डिलिवर किया गया है, उससे यहाँ के हालात सकारात्मक रूप से बढ़े हैं। आम आदमी को संतोष मिला है and we have become proud Indians because we are a part of the system जब अमृत काल में हम अपने देश की प्रगति को देख रहे हैं।
मैं आपको बताना चाहता हूँ जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता, जब एक बार उप-राष्ट्रपति निवास में Menchuka Valley के कुछ विद्यार्थी आए थे। मैं उनकी प्रतिभा और सोच को रहकर दंग रह गया जिसके लिए मैं भारतीय सेना को साधुवाद देता हूँ। इस National Integration Tour organised by Indian Army में आए हर एक लड़के-लड़की ने जो काम किया, जो गाने उन्होंने सुनाए, यहाँ का culture exhibit करते वे गाने आज भी मेरे कानों में गूंज रहे हैं।
राज्यसभा के सभापति की हैसियत से मैंने एक नया कार्यक्रम शुरू किया कि देश के हर कोने से boys and girls को मैं बुलाऊँ। राज्यसभा में इन्टर्न का काम दूँ ताकि वो राज्यसभा को, सदन को देख पाएँ।
आपको जानकार प्रसन्नता होगी कि जो निमंत्रण मैंने यहाँ की Tagin और Wancho ट्राइब को दिया है वही निमंत्रण मैंने यहाँ के बच्चों को दिया और यहाँ की पाँच यूनिवर्सिटीज़ के बच्चे दिल्ली आए। मेरे मेहमान बने, उन्होंने संसद को देखा और अपने प्रदेश को गौरवान्वित किया। मेरा कनेक्ट आज अरुणाचल प्रदेश से और गहरा हो गया है।
एक प्रकार से मैं यहाँ मेरा दिल छोड़कर जा रहा हूँ क्योंकि जो कुछ मैंने यहाँ देखा वो दिमाग और दिल को एक साथ प्रभावित करता है।
प्रधानमंत्री जी ने एक बात पर ज्यादा जोर दिया है, उन्होंने वाईब्रेन्ट विलेज स्कीम से दृष्टिकोण बदला है। जो गाँव हमारे बॉर्डर पर हैं वो last village नहीं हैं, they are the first village. माननीय मुख्यमंत्री जी! मैं जल्द ही आपके एक वाईब्रेन्ट विलेज में आने का प्रयास करूंगा।
दोस्तों! आज देखिए दुनिया में भारत की कितनी चमक-दमक है। हमारी अर्थव्यवस्था कहाँ से कहाँ पहुँच गई है। कहाँ हम उन देशों में थे जो नीचे से पाँच थे, आज हम ऊपर से पाँच हैं। और यह पाँच आसान नहीं है इसमें भी हमने कनाडा, ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ा और आने वाले दो साल में जापान और जर्मनी भी हमसे पीछे रह जाएंगे। हम तीसरी महाशक्ति बन जाएंगे। ये हमारी नीतियां है यह हमारा दृष्टिकोण है।
इस जगह की बात करें तो यहाँ का बहुत बड़ा असर पड़ सकता है क्योंकि यहाँ जिस भी चीज़ का उत्पादन होता है वह organic है, authentic है, मन को लुभावन करने वाली है। उसका मार्केट नेशनल तथा इंटेरनेशनल है और मैं मानता हूँ कि सरकारी नीतियों के प्रभाव के तहत इसमें और बढ़ोतरी होगी।
पिछले सात साल की बात करें तो, there has been 64% increase in the road length in the Arunachal Pradesh. 20 हजार किलोमीटर की सड़क पिछले सात साल में बनी है, यह आसान काम नहीं है पर इसका असर हर व्यक्ति पर यहाँ पड़ेगा। Arunachal Frontier highway and Trans Arunachal highway highway have been commissioned. देश के बाकी हिस्सों से कितनी बड़ी कनेक्टिविटी हो गई है। दिल तो पहले ही मिला हुआ था अब आवागमन भी आसान हो गया है।
Despite challenging topography, Roing- Hunli- Anini Road in Dibang Valley District has been successfully completed और इसका सीधा असर है कि जो लास्ट माइल की कनेक्टिविटी है जो अंतिम छोर है उसको भी हमने हासिल किया है।
Apart from recent Donyi Polo Airport at Hollongi, इसके अलावा State के अंदर तीन Operational Airports हैं। सात advanced landing Grounds है और प्रांत के अंदर 25 ऐसी जगह हैं जहां हेलिकाॅप्टर की लैन्डिंग हो सकती है। यह विकास का एक संकेत है। With Central Government’s new National Drone Policy, दूर-दराज के इलाकों में भी कोई सामान पहुंचाना पड़ेगा तो ड्रोन का उपयोग किया जाएगा। यह हमारे बदलते भारत की तस्वीर है।
आप अंदाज़ा लगाइए, पूरी दुनिया ने हमारे जी-20 को देखा, हमारी चमक-दमक हमारी संस्कृति को देखा। पूरी दुनिया ने हमको सलाम किया पूरे विश्व से बड़े बड़े नेता आए। आपके यहाँ इटानगर में भी जी-20 का कार्यक्रम हुआ था जिसका थीम ‘इनोवेशन’ था। इसकी गूंज बहुत जगह जाती है इसका पॉजिटिव इम्पैक्ट है।
कितनी सही जगह यह थीम रखी गई, यहाँ से इनोवेशन कृषि में आगे बढ़ेगा, टूरिज़म में आगे बढ़ेगा।
पहले दुनिया सोचती थी कि भारत की अर्थव्यवस्था को कैसे बचाएँ? भारत का विकास कब होगा? यहाँ की जनसंख्या तो बहुत ज्यादा है। इंटरनेशनल मॉनीटरी फंड से लेकर वर्ल्ड बैंक भारत को विश्व में चमकता सितारा कहती हैं। भारत विश्व के पाँच अग्रणी देशों में आ चुका है। Money transfer जैसा भारत का बनाया मैकेनिज़्म UPI दुनिया भर में adopt किया जा रहा है।
पहले एक समय था जब साइकिल के ऊपर हमारे रॉकेट के पार्ट्स ले जाने की फ़ोटो आती थीं मगर आज के समय में 400 से ज्यादा सैटेलाइट हमारे इसरो ने लॉन्च की है। 23 अगस्त का दिन भला कौन भूल सकता है जब चंद्रयान-3 चाँद के उस भू-भाग पर उतरा जहां आजतक कोई देश नहीं पहुँचा। यह हमारी कार्यक्षमता है।
अमृत काल का यह काल हमें दिखाता है कि 2047 में भारत एक विकसित राष्ट्र होगा। इसके सिपहसालार मेरे सामने हैं आज के नवयुवक आज के नवयुवती। मुझे कोई शंका नहीं है कि किसी भी दृष्टिकोण से देखें तो भारत का भविष्य दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा उज्ज्वल है। यहाँ शांति है विकास है, हर व्यक्ति को कमाई के अनेक साधन उपलब्ध हैं।
आज का दिन आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, आज आपका statehood का दिन है। मैं एक बार फिर आप सभी को नमन करता हूँ, प्रणाम करता हूँ, शुभकामनाएं देता हूँ। May you be ever blessed.
******
MS/JK/RC
(Release ID: 2007467)
Visitor Counter : 958