विधि एवं न्याय मंत्रालय
एक राष्ट्र एक चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) का परामर्श जारी
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) और आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने समिति के सामने अपने विचार रखे
Posted On:
08 FEB 2024 10:00PM by PIB Delhi
उच्च-स्तरीय समिति (एचएलसी) के अध्यक्ष श्री राम नाथ कोविंद और इसके सदस्यों डॉ. एन.के. सिंह और श्री संजय कोठारी ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष श्री रामदास अठावले के साथ व्यक्तिगत बातचीत की। श्री अठावले ने देश में एक साथ चुनाव कराने पर अपनी पार्टी के विचार प्रस्तुत किए। परामर्श जारी रखते हुए, एचएलसी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री पंकज कुमार गुप्ता और वरिष्ठ नेता श्री जैस्मीन शाह के साथ भी बातचीत की। उन्होंने समिति के समक्ष अपनी पार्टी के विचार प्रस्तुत किये।
********
एमजी/एआर/डीवी
(Release ID: 2007332)
Visitor Counter : 100