विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इन्यास (आईएनवाईएएस) ने 9वीं वार्षिक आम सभा की बैठक आयोजित की


सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर की निदेशक ने समाज कल्याण के लिए विज्ञान संचार की आवश्यकता के बारे में बात की

Posted On: 18 FEB 2024 8:57PM by PIB Delhi

भारतीय युवा विज्ञान अकादमी (इन्यास-आईएनवाईएएस) ने कल 17 फरवरी 2024 को अपनी नौवीं वार्षिक आम सभा की बैठक का आयोजन किया। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय विज्ञान संचार और नीति अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर) की निदेशक प्रो.रंजना अग्रवाल इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस अवसर पर प्रो. अग्रवाल ने एक ज्ञानवर्धक भाषण दिया और सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर के प्रमुख उद्देश्यों और गतिविधियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि समाज में वैज्ञानिक स्वभाव विकसित करने के लिए विज्ञान संचार कैसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने इन्यास के  वार्षिक समाचार पत्र का भी विमोचन किया।

 

 

 

इन्यास भारत में युवा वैज्ञानिकों की एकमात्र मान्यता प्राप्त अकादमी है जिसकी स्थापना 2014 में युवा वैज्ञानिकों के बीच विज्ञान शिक्षा और नेटवर्किंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी। पाँच वर्षों के इन्क्यूबेशन पीरियड को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद  इन्यास ने 2020 से एक नए चरण में प्रवेश किया है।

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय विज्ञान संचार और नीति अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर) भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत  वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की घटक प्रयोगशालाओं में से एक है। जहां यह यह विज्ञान संचार के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखती  है वहीं विज्ञान प्रौद्योगिकी नवाचार (साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनिशिएटिव्ज-एसटीआई) ने साक्ष्य-आधारित नीति अनुसंधान और अध्ययन पर ध्यान केंद्रित किया। यह विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर विभिन्न पत्रिकाओं, पुस्तकों, पत्रिकाओं, समाचार पत्रों और रिपोर्टों को प्रकाशित करने के साथ ही विज्ञान संचार, विज्ञान नीति, नवाचार प्रणाली, विज्ञान-समाज इंटरफेस और विज्ञान कूटनीति पर अनुसंधान भी करता है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया https://niscpr.res.in/ पर जाएं या ट्विटर पर फ़ॉलो करें: @CSIR_NIScPR फेसबुक: CSIR NISCPR -आधिकारिक पेज इंस्टाग्राम: csr_niscpr

 

*****

 

एमजी/एआर/एसटी


(Release ID: 2006986) Visitor Counter : 179


Read this release in: English , Urdu , Telugu