कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

कोयला मंत्रालय उद्योग से जुड़े लोगों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया

Posted On: 16 FEB 2024 6:08PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय ने आज हैदराबाद में उद्योग से जुड़े लोगों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य पूरे देश में कोयला/गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देना है। भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के सचिव श्री अमृत लाल मीना इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस कार्यक्रम ने भारत के ऊर्जा परिदृश्य और आर्थिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए, कोयला/गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजना को उजागर करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0016WME.jpg

कार्यक्रम में अपने संबोधन में कोयला मंत्रालय के सचिव श्री अमृत लाल मीना ने भारत की ऊर्जा सुरक्षा में कोयले के महत्व के बारे में बताया और भारत सरकार ने प्राइवेट प्लेयर्स को लाने के लिए जो प्रयास किए हैं, उससे घरेलू कोयला उत्पादन में वृद्धि हुई है, और कोयले के आयात में भारी कमी आई है। 2019 में आयात 26 प्रतिशत था जो इस वर्ष 19 प्रतिशत (अपेक्षित) तक आ गया है। उन्होंने भारत के ऊर्जा परिवर्तन में कोयला और लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं के महत्व पर जोर दिया। स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने और ऊर्जा सुरक्षा बढ़ाने वाली आसान भूमि उपलब्धता, फंडिंग और प्रोत्साहन जैसी पहलों के माध्यम से सरकार के अटूट समर्थन को दोहराते हुए, उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से ग्रीन और स्वच्छ भविष्य की दिशा में प्रौद्योगिकी में निवेश करने का आह्वान किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002JOMM.jpg

इस अवसर पर बोलते हुए, भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और नामित प्राधिकारी श्री एम. नागराजू ने पर्यावरणीय चिंताओं को संबोधित करते हुए देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में गैसीकरण परियोजनाओं के महत्व और क्षमता पर अंतर्दृष्टि प्रदान की।

कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष श्री पीएम प्रसाद ने गैसीकरण के क्षेत्र में सीआईएल की सक्रिय पहल और प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के प्रति सीआईएल की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला, स्वच्छ ऊर्जा समाधानों की दिशा में बदलाव लाने में एक प्रमुख प्लेयर के रूप में कंपनी की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने आगे कोयला गैसीकरण में अवसरों के बारे में बताया और तकनीकी क्षमता रखने वाले इच्छुक प्लेयर्स से स्वच्छ भविष्य के निर्माण के लिए सीआईएल के साथ साझेदारी करने और 2070 तक नेट जीरो लक्ष्य हासिल करने में मदद करने का आह्वान किया।

योजना की परियोजना प्रबंधन एजेंसी, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के उपाध्यक्ष, श्री शुभम गोयल ने कोयला/गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए योजना की प्रमुख रूपरेखा पर एक प्रस्तुति दी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003HADW.jpg

मुख्य भाषण के बाद उद्योग विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर प्रजेंटेशन्स दीं। इस दौरान विशेषज्ञों ने कोयला गैसीकरण अनुसंधान एवं विकास प्रयास, कार्बन पृथक्करण से जुड़ा ब्लू हाइड्रोजन कोयला गैसीकरण; उच्च राख कोयला गैसीकरण और उच्च राख कोयला गैसीकरण में उन्नत अनुसंधान एवं विकास में अवसरों पर बात की।

उद्योग ने योजना पर अपने विचार प्रस्तुत किए, जिसे कोयला मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया। साथ ही योजना पर हितधारकों की टिप्पणियों/प्रतिक्रियायों के लिए आरएफपी को सार्वजनिक मंच पर रखने का आश्वासन भी दिया।

अपने समापन भाषण में सचिव (कोयला) श्री अमृत लाल मीना ने कोयला क्षेत्र में साझेदारी को बढ़ावा देने, इनोवेशन को बढ़ावा देने और स्थायी प्रथाओं का लाभ उठाने के लिए कोयला मंत्रालय के सक्रिय दृष्टिकोण को रेखांकित किया। उन्होंने सभी उद्योग हितधारकों से अनुरोध किया कि वे आगे आएं और आरएफपी प्रक्रिया में भाग लें और प्रक्रिया को पारदर्शी और खुला बनाने के लिए अपने मूल्यवान इनपुट साझा करें।

इस कार्यक्रम ने कोयला क्षेत्र में इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। रणनीतिक पहलों और नीतिगत रूपरेखाओं के माध्यम से, कोयला मंत्रालय का लक्ष्य स्वच्छ और ऊर्जा-कुशल भविष्य के लिए भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप कोयला/गैसीकरण परियोजनाओं में निवेश और तकनीकी प्रगति को उत्प्रेरित करना है।

***

एमजी/एआर/पीके



(Release ID: 2006658) Visitor Counter : 167


Read this release in: English , Urdu , Telugu