विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एक राष्ट्र एक चुनाव से संबद्ध उच्च स्तरीय समिति ने देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ बातचीत की


असदुद्दीन ओवैसी ने एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में समिति के समक्ष अपनी पार्टी के विचार रखे

गुजरात के राज्य चुनाव आयुक्त ने एक साथ चुनाव कराने के लिए लॉजिस्टिक और विधायी आवश्यकताओं को रेखांकित किया

Posted On: 14 FEB 2024 7:39PM by PIB Delhi

एक राष्ट्र एक चुनाव से संबद्ध उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) के अध्यक्ष श्री राम नाथ कोविन्द और समिति के सदस्यों अर्थात् श्री एन.के. सिंह, डॉ. सुभाष कश्यप और श्री संजय कोठारी ने आज देश के कुछ प्रमुख अर्थशास्त्रियों से मुलाकात कर विचार-विमर्श किया। 15वें वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एन.के. सिंह और आईएमएफ के सिस्टमिक डिविजन इश्यूज की प्रमुख डॉ. प्राची मिश्रा द्वारा "मेक्रोइकोनॉमिक्‍स इम्‍पैक्‍ट ऑफ हार्मोनाइजिंग इलेक्‍ट्रोरल साइकल्‍स" शीर्षक से सह-लिखित एक पेपर कुछ अर्सा पहले एचएलसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। इस पेपर में बताया गया कि खर्चों के अलावा, दोहराए जाने वाले खर्चों के व्यापक आर्थिक प्रभाव भी होते हैं, जिनमें निवेशकों और अन्य सामाजिक हितधारकों के मन की अनिश्चितता के अलावा जीडीपी वृद्धि, निवेश, विस्तारित सार्वजनिक व्यय, राजकोषीय घाटा, शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी निष्‍कर्ष और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे शामिल हैं। एचएलसी ने इस पेपर पर विस्‍तृत चर्चा करने का निर्णय लिया।

IMG_256

उपरोक्त संदर्भ में, प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों की टिप्पणियों और प्रतिक्रियाओं को जानने के लिए दोनों सह-लेखकों ने आज एक विचार-मंथन सत्र में यह पेपर प्रस्तुत किया। इस बैठक में भाग लेने वालों में: प्रोफेसर चेतन घाटे, निदेशक, आर्थिक विकास संस्थान (आईईजी), डॉ. दीपक मिश्रा, निदेशक और मुख्य कार्यकारी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंध अनुसंधान परिषद (आईसीआरआईईआर), प्रोफेसर इंदिरा राजारमन, अनिवासी मानद प्रतिष्ठित फेलो, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट रिसर्च (आईजीआईडीआर), डॉ. पूनम गुप्ता, महानिदेशक, नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर), डॉ. राकेश मोहन, प्रेसिडेंट एमेरिटस और प्रतिष्ठित फेलो, सेंटर फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक प्रोग्रेस (सीएसईपी), श्री. संजीव पुरी, नामित अध्यक्ष, सीआईआई; अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, आईटीसी लिमिटेड, डॉ. शमिका रवि, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य, डॉ. सुरजीत एस. भल्ला, भारत, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका के लिए आईएमएफ के पूर्व कार्यकारी निदेशक, श्री सिद्धार्थ, संपादक, टाइम्स ऑफ इंडिया, श्री वैद्यनाथन अय्यर, संपादक, इंडियन एक्सप्रेस, श्री. मारुत सेन गुप्ता, उप महानिदेशक, सीआईआई, सुश्री अमिता सरकार, उप महानिदेशक, सीआईआई और श्री. बिनॉय जॉब, कार्यकारी निदेशक, सीआईआई शामिल रहे।

IMG_256

एचएलसी ने संसद सदस्य और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष श्री असदुद्दीन ओवैसी के साथ भी बातचीत की, जिन्होंने एक साथ चुनाव कराने के बारे में समिति के समक्ष अपनी पार्टी के विचार रखे।

IMG_256

राज्य चुनाव आयुक्तों के साथ परामर्श का क्रम जारी रखते हुए समिति ने गुजरात के राज्य चुनाव आयुक्त श्री संजय प्रसाद से मुलाकात की। श्री प्रसाद ने राज्य विधानसभाओं और लोकसभा के साथ-साथ स्थानीय निकायों के चुनाव कराने के लिए आवश्यक विभिन्न लॉजिस्टिक और विधायी आवश्यकताओं को रेखांकित किया।

IMG_256

********

एमजी/एआर/आरके/वाईबी


(Release ID: 2006130) Visitor Counter : 222


Read this release in: English , Urdu , Punjabi