उप राष्ट्रपति सचिवालय
समापन समारोह में सभापति की टिप्पणियों का मूलपाठ (राज्यसभा का 263वां सत्र)
Posted On:
10 FEB 2024 8:13PM by PIB Delhi
“माननीय सदस्यगण,हम राज्य सभा के 263वें सत्र के समापन तक पहुंच गये हैं। आम चुनावों से पहले यह आखिरी सत्र है - लोकतंत्र की जननी में लोकतंत्र का एक सत्य उत्सव।
जैसा कि माननीय राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा, भारत, जीवन के सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। हम अपने गणतंत्र के अमृत काल में हैं। उच्च सदन के सदस्यों के रूप में, हमें प्रेरणा का स्रोत बनने की आवश्यकता है क्योंकि भारत दृढ़तापूर्वक एक विकसित राष्ट्र और एक वैश्विक नेतृत्व का मार्ग प्रशस्तकर रहा है। हम अपार संभावनाओं के युग में हैं। आइए हम भारत के निरंतर, वृद्धिगत विकास के लिएयोगदान दें।मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह भावना इस सदन के प्रत्येक सदस्य और जनमानस द्वारा व्यापक रूप से साझा की जाती है।
इस संक्षिप्त परन्तु महत्वपूर्ण सत्र में, सदन 9 दिनों का रहा,जिसमें 90 तारांकित और 960 अतारांकित प्रश्नों के उत्तर दिये गये साथ ही सार्वजनिक महत्व के 116 मुद्दों पर चर्चा की गई। सत्र के दौरान कुल कामकाज 137 प्रतिशत के प्रभावशाली आंकड़े पर रहा।
उल्लेखनीय है कि इस सत्र के दौरान माननीय सदस्यों ने15 क्षेत्रीय भाषाओं में अपनी बात रखी जिसे हिंदी और अंग्रेजी भाषा में एक साथ अनुवाद किया गया।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और अंतरिम केंद्रीय बजट पर चर्चा के अतिरिक्त,इस सदन ने 7 विधेयक पारित किये जिनमें सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक, जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) संशोधन विधेयक, जम्मू और कश्मीर स्थानीयनिकाय कानून (संशोधन) विधेयकऔरअनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को शामिल करने से संबंधित संविधान संशोधन विधेयकशामिल हैं।मैं यह भी बताना चाहूंगा कि वर्तमान सत्र में 22 निजी सदस्यों के विधेयक पेश किये गये हैं।
माननीय सदस्यगण, सदन ने 68 वरिष्ठ सदस्यों को विदाई भी दी। इनमें से 3 सदस्य जनवरी माह मेंऔर शेष 65 इस वर्ष फरवरी से जुलाई के बीच सेवानिवृत्त हो जाएंगे। मैं हमारे प्रत्येक सम्मानित सेवानिवृत्त सहकर्मी द्वारा प्रदान की गई विशिष्ट सेवा के लिए अपनी अगाध सराहना व्यक्त करता हूँ।
सदन की कार्यवाही के संचालन में मेरा सहयोग करने के लिए मैं माननीय उपसभापति श्री हरिवंश जीऔर उपसभापति पैनल के सदस्यों कीसहृदय सराहना करता हूं। मैं सदन के नेता, विपक्ष के नेता, संसदीय कार्य मंत्री, विभिन्न दलों के नेताओं और माननीय सदस्यों के सहयोग के लिए भी उन्हें धन्यवाद करता हूं।
मैं सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए महासचिव और उनके समर्पित अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम के अथक प्रयासों की सराहना करता हूं।
अपनी बात के समापन से पूर्व,मैं आप सभी को आगामी त्योहारों और आम चुनाव के लिए शुभकामनाएं देना चाहूंगा”।
धन्यवाद। जय हिन्द!"
*****
एमजी/एआर/पीकेए/एनके
(Release ID: 2004975)
Visitor Counter : 166