वस्‍त्र मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संशोधित प्रौद्योगिकी उन्नयन निधि योजना (एटीयूएफएस) के तहत 6,448 मामलों में 1,416.50 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश सब्सिडी पिछले तीन वर्षों में जारी किए गए

Posted On: 09 FEB 2024 5:13PM by PIB Delhi

पिछले तीन वर्षों (वित्त वर्ष 2020-21 से वित्त वर्ष 2022-23) में संशोधित प्रौद्योगिकी उन्नयन निधि योजना (एटीयूएफएस) के तहत 6,448 मामलों में कुल 1,416.50 करोड़ रुपये रु. की पूंजी निवेश सब्सिडी जारी किए गए हैं। इसके अलावा टीयूएफएस के पुराने संस्करणों की प्रतिबद्ध देनदारियों के तहत ब्याज प्रतिपूर्ति/मार्जिन मनी सब्सिडी के रूप में 439.43 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं, जिससे पिछले तीन वर्षों के दौरान एटीयूएफएस के तहत देशभर में कुल 1,855.93 करोड़ रुपये जारी किए गए। एटीयूएफएस के तहत 545 मामलों में 166.69 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश सब्सिडी जारी की गई है।  तमिलनाडु राज्य में स्थित इकाइयों को टीयूएफएस के पुराने संस्करणों की प्रतिबद्ध देनदारियों के तहत ब्याज प्रतिपूर्ति/मार्जिन मनी सब्सिडी के रूप में 9.38 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं, जिससे एटीयूएफएस के तहत कुल रिलीज 176.07 करोड़ रुपए रिलीज किए गए।

पिछले पांच वर्षों के दौरान एटीयूएफएस के तहत कुल 1,117 ऊर्जा बचत मशीनों को प्रोत्साहित किया गया है।

2015-16 से 2022-23 तक प्रतिबद्ध देनदारियों सहित एटीयूएफएस के तहत जारी सब्सिडी का खंडवार और वर्षवार विवरण नीचे दिया गया है।

2015-16 से 2022-23 तक जारी सब्सिडी का खंडवार, वर्षवार विवरण

(करोड़ रुपये में)

खंड

2015-16

2016-17

2017-18

2018-19

2019-20*

2020-21

2021-22

2022-23

गारमेंट/मेड-अप विनिर्माण

64.42

172.02

95.52

17.56

1.54

9.76

18.61

35.11

रेशों, सूत के कपड़ों, परिधानों और निर्मित वस्तुओं का प्रसंस्करण

138.52

286.15

160.63

45.35

10.27

35.55

54.18

55.45

तकनीकी कपड़ा और गैर-बुना कपड़ा

163.10

210.56

120.68

36.82

12.10

26.49

37.61

46.89

अकेले कताई

198.16

429.02

237.75

72.60

3.16

16.02

16.44

18.31

बुनाई/बुनना

125.10

224.61

133.62

41.03

102.27

190.27

274.1

335.40

बहु गतिविधि

365.98

785.91

682.78

217.42

127.01

256.75

209.68

180.7

अन्य

339.20

509.48

481.22

189.60

58.54

21.01

13.92

2.58

कुल

1,394.48

2,617.75

1,912.2

620.38

314.89

555.85

624.50

674.40

 

* 2019-20 के दौरान, नई योजना एटीयूएफएस के कार्यान्वयन की प्रक्रिया और योजना के पुराने संस्करणों की देनदारियों के तहत व्यय में काफी कमी आई जिसके परिणामस्वरूप इस वर्ष के दौरान कम व्यय हुआ।

पिछले पांच वर्षों में तमिलनाडु राज्य में इकाइयों को जारी सब्सिडी का वर्षवार विवरण

(करोड़ रुपये में)

वर्ष

तमिलनाडु राज्य में इकाइयों को एटीयूएफएस/टीयूएफएस के तहत सब्सिडी जारी की गई

2018-19

50.14

2019-20

42.74

2020-21

51.45

2021-22

72.49

2022-23

52.13

कुल

268.95

 

यह जानकारी केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में ने दी।

****

एमजी/एआर/पीएस/डीए 


(Release ID: 2004624) Visitor Counter : 316


Read this release in: English , Urdu