रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

समर्पित माल गलियारा परियोजनाएँ


ईडीएफसी का निर्माण पूर्ण और 1506 किलोमीटर डब्ल्यूडीएफसी में से 1220 किलोमीटर का काम पूरा

Posted On: 09 FEB 2024 4:50PM by PIB Delhi

रेल मंत्रालय ने दो समर्पित माल गलियारों (डीएफसी) के निर्माण कार्य अपने हाथ में लिया है। पूर्वी समर्पित माल ढुलाई गलियारा (ईडीएफसी) लुधियाना से सोननगर (1337 किलोमीटर) और पश्चिमी समर्पित माल ढुलाई गलियारा (डब्ल्यूडीएफसी) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट टर्मिनल (जेएनपीटी) से दादरी (1506 किलोमीटर) तक। ईडीएफसी का निर्माण पूर्ण हो चुका है और डब्ल्यूडीएफसी के 1506 किलोमीटर में से 1220 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है और पूरे हो चुके खंडों पर ट्रेन परिचालन जारी है।

समर्पित माल गलियारों के निर्माण से उच्च एक्सल लोड ट्रेनों, डबल स्टैक कंटेनर ट्रेनों (डीएससी) के साथ लॉजिस्टिक लागत में कमी आएगी और पश्चिमी बंदरगाहों के रास्‍ते उत्तरी भीतरी इलाकों तक तेजी से पहुंच होगी और नए औद्योगिक केंद्रों और गति शक्ति कार्गो टर्मिनलों के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

समर्पित माल गलियारों के समय पर पूरा होने को सुनिश्चित करने के लिए, सरकार ने समय पर धन का प्रावधान किया है और राज्य सरकारों के साथ सीधे और विभिन्न मंचों यानी प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप (पीएमजी) आदि के साथ घनिष्ठ समन्वय करके परियोजना भूमि अधिग्रहण गतिविधियों की निगरानी की है।

यह जानकारी रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

*****

एमजी/एआरएम/केपी



(Release ID: 2004580) Visitor Counter : 295


Read this release in: English , Urdu , Marathi