राष्ट्रपति सचिवालय
बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की
प्रविष्टि तिथि:
09 FEB 2024 3:39PM by PIB Delhi
बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. हसन महमूद ने आज (9 फरवरी, 2024) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।
डॉ. महमूद का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री सुश्री शेख हसीना को बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के रूप में उनके अभूतपूर्व लगातार चौथे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास जताया कि सुश्री शेख हसीना के नेतृत्व में बांग्लादेश प्रगति और समृद्धि के नए मील के पत्थर स्थापित करेगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि एक मजबूत, स्थिर और समृद्ध बांग्लादेश भारत के हित में है और संबंधों को आगे बढ़ता देखने के लिए दोनों पक्षों में अपार राजनीतिक इच्छाशक्ति है।
राष्ट्रपति ने सीमा और सुरक्षा, व्यापार, कनेक्टिविटी, बिजली, बुनियादी ढांचे, लोगों के बीच मेल-मिलाप आदि जैसे द्विपक्षीय सहयोग के लगभग सभी क्षेत्रों में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष रेल, सड़क और जलमार्गों को पुनर्जीवित कर रहे हैं। दोनों पक्षों के लोगों और अर्थव्यवस्थाओं को पारंपरिक रूप से जोड़ा गया है, और साथ ही साथ नए कनेक्टिविटी लिंक भी बनाए जा रहे हैं।
***
एमजी/एआर/एकेपी/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2004497)
आगंतुक पटल : 299