पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रदूषित उद्योगों को बंद करने हेतु दिशा-निर्देश

Posted On: 08 FEB 2024 4:22PM by PIB Delhi

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने 'निरीक्षण, रिपोर्ट तैयार करने और कार्रवाई के लिए एक मानक प्रोटोकॉल' तैयार किया है। इस प्रोटोकॉल में निर्धारित दिशानिर्देशों के आधार पर उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

सामान्य तौर पर, मामूली गैर-अनुपालन के लिए, प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के अनुरूप इकाई को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है और पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 की धारा 5 के तहत बंद करने के निर्देश जारी करने से पहले इकाई को एक अवसर दिया जाता है। हालाँकि, पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 की धारा 5 के तहत बंद करने के निर्देश सीधे इकाई को जारी किए जाते हैं यदि यह निर्धारित पर्यावरणीय मानकों और अन्य कमियों के संबंध में घोर गैर-अनुपालन पाया जाता है जिससे पर्यावरण को गंभीर हानि पहुंचने की संभावना होती है। ऐसे कुछ गंभीर गैर-अनुपालनों में निम्नलिखित शामिल हैं:

 

  1. आंशिक रूप से उपचारित या अनुपचारित प्रवाह और उत्सर्जन का कोई भी बाईपास निर्वहन देखा गया।
  • II. उपचारित या अनुपचारित पानी या दोनों को भूजल में डालना (रिवर्स बोरिंग)।
  1. निष्क्रिय प्रवाह उपचार संयंत्र (ईटीपी) या वायु प्रदूषण नियंत्रण उपकरण (एपीसीडी) वाली परिचालन इकाई और/या ईटीपीओआर एपीसीडी की स्थापना के बिना संचालित हो रही है।
  • IV. खतरनाक कचरे के अनधिकृत निपटान या डंपिंग से गंभीर क्षति होने की संभावना है
  1. पर्यावरण। 

 

ऑनलाइन सतत प्रवाह/उत्सर्जन निगरानी प्रणाली (ओसीईएमएस) की स्थिति के आधार पर, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने वर्ष 2020 से 215 औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया है, जिनमें से 83 इकाइयां पर्यावरण मानदंडों का अनुपालन नहीं करती पाई गईं। उल्लंघन की गंभीरता के आधार पर, कारण बताओ नोटिस जारी किए बिना सीधे 7 इकाइयों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए थे। इन सभी 7 इकाइयों ने बाद में निर्धारित पर्यावरण मानदंडों का अनुपालन किया है और बंद करने के निर्देश रद्द कर दिए गए हैं। इकाइयों की सूची अनुलग्नक-I के रूप में संलग्न है।

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एसपीसीबी)/प्रदूषण नियंत्रण समितियां (पीसीसी) भी सहमति शर्तों के उल्लंघन के लिए जल अधिनियम, 1974 की धारा 33ए/वायु अधिनियम,1981 की धारा 31ए के तहत कारण बताओ नोटिस या बंद करने के निर्देश जारी करती हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी बंद करने के निर्देश को रद्द करने/वापस लेने के लिए जांच और सिफारिश के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफ एंड सीसी) के प्रतिनिधियों की एक समिति का गठन किया है। यह समिति संबंधित उद्योग द्वारा प्रस्तुत अनुपालन की समीक्षा करती है और उक्त समिति की सिफारिशों के बाद सीपीसीबी द्वारा बंद करने का निर्देश जारी किया जाता है।

अनुलग्नक-I

उन उद्योगों की सूची, जिन्हें पर्यावरणीय मानदंडों का गंभीर गैर-अनुपालन के कारण, कारण बताओ नोटिस जारी किए बिना, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा सीधे बंद करने के निर्देश जारी किए गए थे।

 

क्रम संख्या                इकाई का नाम                   क्षेत्र

1     मैसर्स मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (समस्तीपुर डेयरी), समस्तीपुर, बिहार डेरी

2     मैसर्स आस्टिक डाईस्टफ प्राइवेट लिमिटेड, अंकलेश्वर, गुजरात डाई एवं डाई इंटरमीडिएट

3     मैसर्स नियोक्स स्पेशलिटी पेपर मिल, मेहसाणा, गुजरात पल्प और पेपर

4     मैसर्स हेमा लेबोरेटरीज, रायचूर, कर्नाटक औषधि

5     मैसर्स अथानी शुगर्स लिमिटेड, महाराष्ट्र चीनी

6     मैसर्स धाराशिव साखर कारखाना लिमिटेड, उस्मानाबाद, महाराष्ट्र चीनी

7     मैसर्स जागृति शुगर एंड अलाइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, देवनी, महाराष्ट्र चीनी

 

यह जानकारी केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

***

एमजी/एआर/आरपी/एमकेएस


(Release ID: 2004143) Visitor Counter : 241


Read this release in: English , Urdu