पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
उत्तर पूर्वी विशेष अवसंरचना विकास योजना-सड़क परियोजना की प्रगति
Posted On:
08 FEB 2024 3:46PM by PIB Delhi
उत्तर पूर्वी विशेष अवसंरचना विकास (एनईएसआईडीएस) (सड़क) योजना उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय द्वारा दिनांक 01.04.2022 को उत्तर पूर्व सड़क क्षेत्र विकास योजना (एनईआरएसडीएस) की पूर्ववर्ती योजना और पूर्ववर्ती उत्तर पूर्व सड़क क्षेत्र विकास योजना (एनईआरएसडीएस) के सड़क घटक को सम्मिलित करके 01.12.2017 से शुरू की गई है। 01.04.2022 से उत्तर पूर्वी विशेष अवसंरचना विकास (एनईएसआईडीएस) (सड़क) योजना के अंतर्गत कुल 11 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनकी कुल अनुमानित लागत 625.34 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, पूर्ववर्ती उत्तर पूर्वी विशेष अवसंरचना विकास (एनईएसआईडीएस) और उत्तर पूर्वी विशेष अवसंरचना विकास (एनईएसआईडीएस) योजना के तहत, उत्तर पूर्वी विशेष अवसंरचना विकास (एनईएसआईडीएस) (सड़के) योजना की शुरुआत से पहले कुल 77 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थी, जिनकी कुल अनुमानित लागत 3525.31 करोड़ रुपये की है। इन 26 परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत 1206.26 करोड़ रुपये है और इन्हें पहले ही पूरा किया जा चुका है। 2319.05 करोड़ रुपये लागत की कुल 51 विभिन्न परियोजनाएं कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं।
उत्तर पूर्वी विशेष अवसंरचना विकास (एनईएसआईडीएस) (सड़क अवसंरचना के अलावा अन्य) के तहत, 2354.40 करोड़ रुपये की कुल 100 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इनमें से 127.95 करोड़ रुपये लागत की 06 परियोजनाएँ पूरी हओ चुकी हैं। 2226.45 करोड़ रुपये की लागत की 94 परियोजनाएं कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं।
यह जानकारी केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री श्री बी.एल.वर्मा ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
***
एमजी/एआर/आरपी/एमकेएस/डीके-
(Release ID: 2004098)