शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम मूल्यांकन वर्ष 2023-24 के तहत आवेदन (ताजा) जमा करने की अंतिम तिथि 09 फरवरी, 2024 तक बढ़ा दी गई है।

Posted On: 06 FEB 2024 8:12PM by PIB Delhi

वर्ष 2023-24 के लिए एनएमएमएसएस के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 09 फरवरी, 2024 है। 'नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम' के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों को कक्षा में पढ़ाई छोड़ने से रोकने और आठवीं व उन्हें माध्यमिक स्तर पर अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। हर साल नौवीं कक्षा के चयनित छात्रों को एक लाख नई छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं और राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए दसवीं से बारहवीं कक्षा में उनकी निरंतरता/नवीनीकरण किया जाता है। छात्रवृत्ति की राशि 12000 रुपये प्रति वर्ष है।

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (एनएमएमएसएस) को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) के जरिये भरा जाता है- जो छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म है। एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति डीबीटी मोड के बाद सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण द्वारा सीधे चयनित छात्रों के बैंक खातों में वितरित की जाती है। यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।

वे छात्र जिनके माता-पिता की सभी स्रोतों से आय 3,50,000 रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं है वे छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं। छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए सेलेक्शन एग्जाम में शामिल होने के लिए छात्रों के पास सातवीं कक्षा की परीक्षा में न्यूनतम 55% अंक या समकक्ष ग्रेड होना चाहिए (एससी/एसटी छात्रों के लिए 5% की छूट)।

सत्यापन के दो स्तर हैं, एल1 संस्थान नोडल अधिकारी (आईएनओ) स्तर है और एल2 जिला नोडल अधिकारी (डीएनओ) स्तर है। आईएनए स्तर (एल1) सत्यापन की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2024 है और डीएनओ स्तर (L2) सत्यापन की अंतिम तिथि 26 फरवरी, 2024 है।

*****

एमजी/एआर/एजे



(Release ID: 2003850) Visitor Counter : 140


Read this release in: English , Urdu