विधि एवं न्याय मंत्रालय
एक राष्ट्र एक चुनाव पर उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने एचएलसी से मुलाकात कर अपने विचार रखे
Posted On:
06 FEB 2024 9:00PM by PIB Delhi
भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता में एक राष्ट्र एक चुनाव पर उच्चस्तरीय समिति ने आज देश में एक साथ चुनाव कराने के विषय पर उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ मंत्रणा की।
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फिक्की) का एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें अध्यक्ष डॉ. अनीश शाह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री अनंत गोयनका, महासचिव श्री एस के पाठक, अतिरिक्त महानिदेशक सुश्री ज्योति विज और संगठन के सहायक महासचिव श्री अंशुमान खन्ना शामिल हैं ने एचएलसी के अध्यक्ष श्री कोविन्द और कमिटी के सदस्य राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता श्री गुलाम नबी आजाद, 15वें वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री एन के सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव डॉ. सुभाष सी. कश्यप और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त श्री संजय कोठारी से मुलाकात की और उनके समक्ष अपनी प्रस्तुति दी।
फिक्की ने अपनी प्रस्तुति में एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा का समर्थन किया। संगठन का तर्क है कि विभिन्न स्तरों पर कई चुनाव होने से व्यापार करने में आसानी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और निर्णय लेने की प्रक्रिया पर भी असर डालता है। फिक्की ने सुझाव दिया कि देश में एक साथ चुनाव कराने से होने वाले खर्च की बचत का उपयोग सरकार आर्थिक विकास और आजीविका सृजन को बढ़ावा देने के लिए कर सकती है।
******
एमजी/एआर/आरकेजे/एजे
(Release ID: 2003832)
Visitor Counter : 102