वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
पीएलआई संभावना- 1200 से अधिक हितधारकों के साथ अपनी तरह की पहली बैठक
सभी 10 मंत्रालयों/विभागों, परियोजना प्रबंधन एजेंसियों और उद्योग की भागीदारी
बैठक में आपसी जानकारी के लिए स्थान बनाते हुए सफलता की कहानियों और अच्छी कार्य प्रणालियों पर चर्चा
चर्चा से उपलब्धियों के उच्च मानक स्थापित होने और आगे चलकर योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में मदद मिलने की संभावना
Posted On:
02 FEB 2024 6:14PM by PIB Delhi
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय 3 फरवरी, 2024 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाओं के तहत एक हितधारक बैठक "पीएलआई संभावना" का आयोजन कर रहा है। इसका उद्देश्य ज्ञान और अनुभवों के आदान-प्रदान की सुविधा के लिए स्वामित्व की भावना को बढ़ावा देना, अंततः पीएलआई योजनाओं के सफल कार्यान्वयन में योगदान देने वाली अच्छी कार्य प्रणालियों और सफलता की कहानियों पर चर्चा के लिए सभी हितधारकों को एक साझा मंच पर लाना है।
बैठक उद्योग जगत के नेताओं, विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों को ज्ञानवर्धक चर्चा में भाग लेने और पीएलआई योजनाओं के निहितार्थ के बारे में मूल्यवान संभावना को साझा करने के लिए एक विशिष्ट मंच प्रदान करेगी। यह सभी 14 पीएलआई योजनाओं के बीच आपसी जानकारियों को भी सक्षम बनाएगा।
पीएलआई योजना को लागू करने वाले सभी माननीय मंत्रियों के अपने विचारों और मूल्यवान जानकारियों को साझा करने के लिए भाग लेने की संभावना है जो न केवल सभी हितधारकों के विश्वास को बढ़ावा देगा बल्कि भारत में एक मजबूत विनिर्माण इकोसिस्टम बनाने में मदद करेगा। यह बैठक अपनी तरह की पहली बैठक है क्योंकि इसमें पूरे देश में लागू की जा रही 14 पीएलआई योजनाओं के 1200 से अधिक हितधारकों की भागीदारी की उम्मीद है।
इस बैठक में पीएलआई योजनाओं के तहत उपलब्धियों, सफलता की कहानियों और अच्छी कार्य प्रणालियों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें पर्याप्त संख्या में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन के साथ 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश और 8.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक की उत्पादन/बिक्री देखी गई है। निर्यात को 3.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ाया गया है। पीएलआई योजना ने एक ऐसे इकोसिस्टम को सक्षम किया है जहां वैश्विक चैंपियन बनाए गए हैं और इनकी केवल संख्या बढ़ेगी। इस बैठक में आगे चलकर सभी पीएलआई योजनाओं के तहत उपलब्धियों के लिए नए लक्ष्य निर्धारित किए जाने की संभावना है।
*****
एमजी/एआरएम/केपी/डीए
(Release ID: 2002061)
Visitor Counter : 134