स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

भारत संकल्प यात्रा में एबी-पीएमजेएवाई का कवरेज


देशभर में आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए लगभग 2.78 करोड़ सत्यापन किए गए,

अभियान के दौरान 3.52 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए गए

Posted On: 02 FEB 2024 3:09PM by PIB Delhi

15 नवंबर 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई)  की शुरुआत माननीय प्रधान मंत्री द्वारा की गई थी। यात्रा का उद्देश्य लोगों के बीच सरकार की विकास नीतियों और योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना, योग्य आबादी को योजना का लाभ प्रदान करना और  विश्वास और सहयोग का माहौल तैयार करना है।

आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) को वीबीएसवाई के दौरान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की प्रमुख योजना के रूप में चुना गया है। यात्रा के दौरान आयुष्मान कार्ड का निर्माण दी जाने वाली ऑन-स्पॉट सेवाओं में से एक है। वीबीएसवाई वैन ने एबी-पीएमजेएवाई से संबंधित आईईसी सामग्री प्रदर्शित की। यात्रा के दौरान, लाभार्थियों ने योजना के तहत सेवाओं का लाभ उठाने के अपने अनुभव साझा किए, जो योजना के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ अन्य लाभार्थियों को भी योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करता है।

अभियान के दौरान 30.01.2024 तक देशभर में आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए लगभग 2.78 करोड़ सत्यापन किए जा चुके हैं। जिनमें से लगभग 3.52 लाख आयुष्मान कार्ड अभियान के दौरान बनाये गये हैं। यह यात्रा आंध्र प्रदेश के सभी जिलों से होकर गुजरी है ताकि एबी-पीएमजेएवाई से संबंधित जानकारी का पात्र लाभार्थियों तक पहुंचना सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा इन सभी जिलों में आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं।

एबी-पीएमजेएवाई के तहत, पात्र लाभार्थियों के बीच योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कदम उठाए गए हैं। जो निम्न  प्रकार से हैं :

  • योजना के तहत जागरूकता फैलाने और लाभार्थियों को उनके हकों  और अधिकारों के बारे में सशक्त बनाने के लिए एक व्यापक मीडिया और आउटरीच रणनीति का पालन किया गया है। इसमें आउटडोर मीडिया जैसे मीडिया वाहनों का उपयोग, विभिन्न रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर डिजिटल डिस्प्ले, प्रमुख बस स्टेशनों पर घोषणाएं, यात्री ट्रेन ब्रांडिंग, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय प्रेस कवरेज, प्रिंट मीडिया में एड और विज्ञापन, रेडियो, दूरदर्शन के माध्यम से लाभार्थियों के प्रशंसापत्र का प्रसारण, एसएमएस, पारंपरिक मीडिया आदि के माध्यम से बड़े पैमाने पर संदेश भेजना आदि शामिल हैं।
  • लाभार्थी जुटाने, कार्ड निर्माण के लिए ई-केवाईसी और आईईसी से संबंधित गतिविधियों के लिए आशा कार्यकर्ताओं, पंचायती राज के तहत फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत स्वयं सहायता समूहों का समर्थन मांगा जाता है। ऐसी गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने के लिए जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है।
  • योजना के तहत सत्यापित लाभार्थियों को सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में पीवीसी आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है। इससे लाभार्थियों के बीच स्वस्थ रहने संबंधी व्यवहार में वृद्धि हुई है।

यह सुनिश्चित करने के लिए योजना के तहत विभिन्न पहल की गई हैं कि योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, जिसमें आपके द्वार आयुष्मान, आयुष्मान भवः अभियान और आयुष्मान कार्ड संतृप्ति के लिए आयुष्मान ऐप लॉन्च करना शामिल है। आयुष्मान ऐप में लाभार्थियों के लिए स्व-सत्यापन सुविधा है।

29.01.2024 तक 30.76 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। जिनमें से 6.27 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु सत्यापन आयुष्मान भवः अभियान के दौरान किये गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह बात कही।

*****

एमजी/एआर/पीएस/डिके



(Release ID: 2001911) Visitor Counter : 147