विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

एक राष्ट्र, एक चुनाव पर गठित एचएलसी के अध्यक्ष ने आज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ परामर्श बैठक की

Posted On: 25 JAN 2024 9:16PM by PIB Delhi

राजनीतिक दलों के साथ परामर्श प्रक्रिया के एक भाग के रूप में, भारत के पूर्व राष्ट्रपति और एक राष्ट्र, एक चुनाव पर गठित उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) के अध्यक्ष श्री राम नाथ कोविंद ने आज जोधपुर ऑफिसर्स हॉस्टल, नई दिल्ली स्थित उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) के कार्यालय में लोक जनशक्ति पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में निम्नलिखित सदस्य शामिल थे:

i) श्री पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के अध्यक्ष;

ii) श्री प्रिंस राज (संसद सदस्य, समस्तीपुर, लोकसभा)

iii) श्री संजय सर्राफ, प्रवक्ता, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी)

iv) श्री रामजी सिंह, महासचिव, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी)

चर्चा की शुरुआत करते हुए, श्री पारस ने निम्नलिखित आधारों पर एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा को अपनी पार्टी का पूरा समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई:

i) इससे केवल देश, बल्कि राजनीतिक दलों द्वारा भी किया जाने वाला बहुत सारा अतिरिक्त और अनावश्यक खर्च खत्म हो जाएगा।

ii) चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत के बाद से, चुनाव एक निश्चित अवधि तक हमेशा एक साथ होते रहे हैं, इसलिए कोई कारण नहीं है कि इसे अब फिर से एक साथ नहीं कराया जा सकता।

iii)  इससे, समय की काफी बचत होगी, जिसका उपयोग सरकार शासन में कर सकती है।

iv) कई चुनावों के होने से विकास प्रक्रिया भी बाधित होती है, क्योंकि आदर्श आचार संहिता लागू रहती है।

v) हालांकि शुरुआत में, सदन/सरकार आदि के कार्यकाल में कटौती के मामले में कुछ त्याग करने की जरूरत हो सकती है, लेकिन सर्वोत्तम राष्ट्रीय हित में इसे सहन किया जाना चाहिए।

vi) सरकार या सदन के नेता के परिवर्तन के बावजूद, विधानसभाओं का कार्यकाल निश्चित होना चाहिए। इससे निर्वाचित प्रतिनिधियों को सुरक्षा मिलेगी कि वे अपना कार्यकाल पूरा करेंगे और इस प्रकार वे लोगों के कल्याण तथा अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकास के लिए खुद को समर्पित कर पायेंगे।

अध्यक्ष ने एक विशेष प्रश्न किया कि क्या संसदीय और विधानसभा के साथ स्थानीय निकाय चुनाव कराने से हिंसा हो सकती है, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के प्रतिनिधिमंडल के नेता ने कहा, नहीं, ऐसा नहीं होगा। अर्धसैनिक बलों की तैनाती का निवारक प्रभाव होगा और सुचारू मतदान कराने में मदद मिलेगी।

प्रतिनिधिमंडल ने एक राष्ट्र, एक चुनाव पर गठित एचएलसी के अध्यक्ष को एक लिखित पत्र सौंपा, जिसमें एक राष्ट्र, एक चुनाव को पार्टी का समर्थन देने की बात कही गयी है।

प्रतिनिधिमंडल द्वारा अध्यक्ष को यह आश्वासन देने के साथ बैठक समाप्त हुई कि एक साथ चुनाव कराने के कार्यान्वयन को पार्टी द्वारा पूर्ण समर्थन दिया जाएगा।

*****

एमजी / एआर / आरपी / जेके



(Release ID: 1999872) Visitor Counter : 249


Read this release in: English , Urdu , Punjabi