विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एक राष्ट्र एक चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति ने प्रख्यात न्यायविदों के साथ चौथे दौर का परामर्श किया

प्रविष्टि तिथि: 24 JAN 2024 8:31PM by PIB Delhi

एक राष्ट्र एक चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) के अध्यक्ष, भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द ने प्रख्यात न्यायविदों इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिलीप भोसले और दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेन्‍द्र मेनन के साथ चौथे दौर की मंत्रणा की जिन्होंने इस विषय पर अपनी सुविचारित राय दी।

वित्तीय और आर्थिक विशेषज्ञों के साथ चर्चा शुरू करते हुए, श्री कोविंद ने एसोचैम के अध्यक्ष और स्पाइसजेट एयरलाइंस के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री अजय सिंह के साथ भी बातचीत की, जिनके साथ एसोचैम के महासचिव और सहायक महासचिव भी थे। श्री सिंह ने देश में एक साथ चुनाव कराने के आर्थिक फायदे पर विस्तार से अपने विचार रखे।

****

एमजी/एआर/केपी/एसएस  
 


(रिलीज़ आईडी: 1999372) आगंतुक पटल : 366
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi