पंचायती राज मंत्रालय

पंचायतों को शक्तियों के हस्तांतरण की स्थिति पर राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला का गोवा में उद्घाटन किया गया

Posted On: 24 JAN 2024 5:05PM by PIB Delhi

'पंचायतों को शक्तियों के हस्तांतरण की स्थिति' पर दो दिवसीय राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला का उद्घाटन आज भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के सचिव श्री विवेक भारद्वाज ने किया। सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय के सहयोग से भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए) द्वारा किया जा रहा है।

 

 

अपने उद्घाटन भाषण में, सचिव विवेक भारद्वाज ने पंचायतों को हस्तांतरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की दिशा में एक साझा दृष्टिकोण, सामान्य लक्ष्य और सहयोगात्मक कार्रवाई पर जोर दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि हस्तांतरण सूचकांक चर्चा के एजेंडे में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायतों की क्षमता को उनसे अपेक्षित कार्यों से मेल खाने के लिए वित्तीय और मानव संसाधन-रूप से विकसित करने की आवश्यकता है। “पंचायतों को सशक्त बनाना और पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करना केवल स्थानीय स्वशासन के लिए न होकर उनकी आत्मनिर्भरता और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए है। सचिव ने कहा- एक आत्मनिर्भर पंचायत एक आत्मनिर्भर और विकासशील भारत के निर्माण की आधारशिला है”।

कार्यशाला के पहले दिन "राज्यों में पंचायतों को हस्तांतरण की स्थिति" पर सत्र और "पंचायतों को कार्यों और वित्त का हस्तांतरण", और "पंचायतों को कार्यकर्ताओं का हस्तांतरण और क्षमता निर्माण" पर दो अनुभव साझा सत्र आयोजित किए गए। हस्तांतरण के छह आयामों, अर्थात् रूपरेखा, कार्य, वित्त, पदाधिकारी, क्षमता निर्माण और जवाबदेही पर चर्चा की गई।

 

 

उद्घाटन सत्र की शोभा पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार के अपर सचिव डॉ. चंद्र शेखर कुमार, आईआईपीए के महानिदेशक, श्री एस. एन. त्रिपाठी, आईआईपीए के प्रोफेसर एन आलोक, ने बढ़ाई ।कार्यक्रम में राज्य/केंद्रशासित प्रदेश सरकारों के पंचायती राज विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव, पंचायती राज मंत्रालय, नीति आयोग, आरबीआई, भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के वरिष्ठ अधिकारी, वरिष्ठ अनुसंधान संकाय और आईआईपीए के अधिकारी भी उपस्थित थे।

***

एमजी/एआर/पीएस/डीए



(Release ID: 1999312) Visitor Counter : 163


Read this release in: English , Urdu , Marathi