भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने जेएसडब्ल्यू वेंचर्स सिंगापुर प्रा. लिमिटेड द्वारा एमजी मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की 38 प्रतिशत तक की शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी
प्रविष्टि तिथि:
24 JAN 2024 4:10PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने जेएसडब्ल्यू वेंचर्स सिंगापुर प्रा. लिमिटेड द्वारा एमजी मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की लगभग 38 प्रतिशत शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी है।
आयोग ने जेएसडब्ल्यू वेंचर्स सिंगापुर प्रा. लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा एमजी मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (टारगेट) की लगभग 38 प्रतिशत तक शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी है।
अधिग्रहणकर्ता एक नव निगमित इकाई है और आज तक किसी भी गतिविधि में संलग्न नहीं है। यह जेएसडब्ल्यू समूह से संबंधित जेएसडब्ल्यू इंटरनेशनल ट्रेडकॉर्प प्रा. लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
‘टारगेट’ भारत में निगमित कंपनी है, जो ऑटोमोबाइल मूल उपकरण विनिर्माण व्यवसाय और बिक्री के बाद सेवा प्रदान करने के काम में लगी हुई है। ‘टारगेट’ मुख्य रूप से टारगेट के ब्रांड 'एमजी' के तहत यात्री कारों (इलेक्ट्रॉनिक वाहनों सहित) के निर्माण और बिक्री में लगा हुआ है।
सीसीआई का विस्तृत आदेश बाद में आएगा।
****
एमजी/एआर/आईपीएस/ओपी
(रिलीज़ आईडी: 1999177)
आगंतुक पटल : 164