इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डिजिटल परिवर्तन के लिए जनसंख्या पैमाने पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और क्यूबा के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

Posted On: 20 JAN 2024 4:34PM by PIB Delhi

19 जनवरी, 2024 को नई दिल्ली में डिजिटल परिवर्तन के लिए जनसंख्या पैमाने पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और क्यूबा गणराज्य के संचार मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001VM4O.png https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0021HSO.png

भारत की ओर से इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव श्री एस कृष्णन और क्यूबा की ओर से प्रथम उप संचार मंत्री श्री विल्फ्रेडो गोंजालेज विडाल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य दोनों देशों के डिजिटल ईकोसिस्टम को पारस्परिक रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रमों, सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान और अन्य सहयोगी गतिविधियों के माध्यम से डिजिटल परिवर्तन (अर्थात् इंडिया स्टैक) को बढ़ावा देना है।

भारत डिजिटल परिवर्तन पर विकास साझेदारी के आधार पर क्यूबा के साथ सहयोग करेगा, जिससे क्यूबा में डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को सुचारू रूप से अपनाया जा सके।

***

एमजी/एआर/वीएल/एमएस


(Release ID: 1998201) Visitor Counter : 286


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Telugu