सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नितिन गडकरी ने कर्नाटक में एनएच-73 के मंगलौर-मुदिगेरे-तुमकुर खंड के विस्तार के लिए 343.74 करोड़ रुपये की राशि को स्‍वीकृति दी

प्रविष्टि तिथि: 19 JAN 2024 1:17PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने एक पोस्ट में कहा कि कर्नाटक में एनएच-73 के मंगलौर-मुदिगेरे-तुमकुर खंड के विस्तार के लिए 343.74 करोड़ रुपये के आवंटन को स्‍वीकृति दी गई है।

श्री गडकरी ने कहा कि 10.8 किलोमीटर लंबी इस परियोजना को इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) मोड के तहत निष्पादित किया जाना है। चुनौतीपूर्ण पहाड़ी और पहाड़ी परिदृश्यों, विशेष रूप से चारमाडी घाट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह पहल इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी।

********

एमजी/एआर/आरपी/एसके/एमबी


(रिलीज़ आईडी: 1997741) आगंतुक पटल : 232
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Kannada